बेंगलुरु (कर्नाटक) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को कर्नाटक प्रशासनिक (केएएस) अधिकारी सुधा के रिश्तेदारों के घरों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि, नौ अलग-अलग जगहों पर एसीबी ने छापेमारी की है. जांच अभी भी जारी है.
बताया जाता है कि, सुधा के नाम पर अवैध संपत्तियां है, जिसके चलते लगातार छापेमारी की जा रही है. डॉ. बी सुधा के भ्रष्टाचार में शामिल होने की एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद सात नवंबर को बेंगलुरु, मैसूर और उडुपी जिलों में भ्रष्टाचार दस्ते पर छापा मारा गया. इस दौरान कई अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ.
भारी मात्रा में सोने के गहने जब्त
बता दें कि, इससे पहले एसीबी द्वारा कर्नाटक प्रशासनिक (केएएस) अधिकारी की संपत्तियों पर राज्य भर में छह जगहों पर छापा मार गया था. कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में सोने के गहने जब्त किए थे. एसीबी अधिकारियों ने शनिवार सुबह केएएस अधिकारी बी सुधा के स्वामित्व वाले एक फ्लैट पर छापा मारा और कथित तौर पर बेहिसाब सोना पाया.
पढ़ें: डोकलाम में चीन निर्माण बंदोबस्त पर केंद्र चुप क्यों : कांग्रेस
प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात
उन्होंने बेंगलुरु विकास प्राधिकरण में विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में कार्य किया है. वह अब शांतिनगर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात हैं.
इस कारण सुरक्षा के घेरे में आईं सुधा
अपने कथित भ्रष्टाचार से संबंधित लोकायुक्त अदालत में याचिका दायर करने के बाद सुधा सवालों के घेरे में आ गईं. अदालत ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया और छापे का आदेश दिया.