श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं. सीमापार से केंद्र शासित प्रदेश में समस्या उत्पन्न करने की लगातार कोशिश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि डीडीसी का पहले चरण का चुनाव 28 नवंबर को होना है. सिंह ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित किए जाने की आशंका के मद्देनजर और अधिक सतर्क तथा चौकस रहने की जरूरत है. सीमा पार के तत्वों द्वारा यहां समस्या खड़ी करने की लगातार कोशिश हो रही है.
सिंह ने यह बात आगामी डीडीसी चुनाव और पंचायत एवं नगर निकायों के उपचुनावों के मद्देनजर मध्य कश्मीर में सुरक्षा योजना और तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर गुपकार गठबंधन : भाजपा ने बताया देश विरोधी, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार आरआर भटनागर भी मौजूद थे.
डीजीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा योजना तैयार करने और जरूरत के हिसाब से जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों के आस-पास हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर जोर दिया. बैठक में अधिकारियों ने उपराज्यपाल के सलाहकार और डीजीपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में तैयारियों की जानकारी दी.