श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. यह अभियान ग्रामीण इलाकों निलो और अरु (Nillow and Arrew) के बागों में चलाया गया. हालांकि, घने कोहरे और खराब मौसम के चलते आतंकी भागने में सफल हो गए.
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में कुलगाम पुलिस ने 34 आरआर और 18 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर गांव निलो और अरु (Nillow and Arrew) के बीच बागों में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.
हालांकि, आतंकवादी बागों के घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिसके बाद सेना ने उनके बिस्तर, कपड़े दवाईयां और कुछ खाने-पीने का सामान सहित अन्य चीजें बरामद कीं.
यह भी पढ़ें : कुलगाम मुठभेड़ : मशीन गन और आईईडी बनाने का सामान बरामद
घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सभी बरामद सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है.