श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अज्ञात आतंकवादी ने आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, सामुदायिक सदस्यों और पुलिस की मदद से पुलवामा में एक और व्यक्ति मुख्यधारा में शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद
उन्होंने कहा कि युवक की जान को कोई खतरा न हो इसलिए उसकी पहचान गुप्त रखी गई है.