ETV Bharat / bharat

आतंकवाद 'छलावा' है, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी का बयान - terrorist surrenders in pulwama

जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक स्थानीय आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी ने पुलिस और सुरक्षा बलों का आभार जताया.

Khawar sultan mir
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:40 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद आत्मसमर्पण करने वाले एक स्थानीय आतंकी ने जीवन जीने का एक और अवसर दिए जाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों का आभार जताया. साथ ही उसने आतंकवाद के रास्ते पर चलने वालों से इसे छोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह एक 'छलावा' है.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के दरांगबल इलाके के निवासी खावर सुल्तान मीर ने पम्पोर स्थित लालपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिया. मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी जान चली गई थी, जबकि एक अन्य घायल हुआ था. सुरक्षा बलों द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद मीर ने आत्मसमर्पण किया.

पढ़ें-पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, एक ने समर्पण किया

वह इसी साल सितंबर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था. पुलिस की ओर से ट्विटर पर जारी एक वीडियो में मीर एक इमारत के बाहर हथियार थामे हाथ ऊपर उठाए आता दिखाई दे रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो में वह मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण की पेशकश किए जाने को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों का आभार जता रहा है.

कश्मीर पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में मीर ने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और सेना का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे जीवन जीने का एक और अवसर दिया. उन्होंने मुझे बाहर आने को कहा, मुझे जीवित बाहर लाए और मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. उन्होंने मुझे प्रताड़ित नहीं किया और अपने भाई जैसा व्यवहार किया.'

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद आत्मसमर्पण करने वाले एक स्थानीय आतंकी ने जीवन जीने का एक और अवसर दिए जाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों का आभार जताया. साथ ही उसने आतंकवाद के रास्ते पर चलने वालों से इसे छोड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह एक 'छलावा' है.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के दरांगबल इलाके के निवासी खावर सुल्तान मीर ने पम्पोर स्थित लालपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिया. मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी जान चली गई थी, जबकि एक अन्य घायल हुआ था. सुरक्षा बलों द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद मीर ने आत्मसमर्पण किया.

पढ़ें-पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, एक ने समर्पण किया

वह इसी साल सितंबर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था. पुलिस की ओर से ट्विटर पर जारी एक वीडियो में मीर एक इमारत के बाहर हथियार थामे हाथ ऊपर उठाए आता दिखाई दे रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो में वह मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण की पेशकश किए जाने को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों का आभार जता रहा है.

कश्मीर पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में मीर ने कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और सेना का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे जीवन जीने का एक और अवसर दिया. उन्होंने मुझे बाहर आने को कहा, मुझे जीवित बाहर लाए और मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. उन्होंने मुझे प्रताड़ित नहीं किया और अपने भाई जैसा व्यवहार किया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.