नई दिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई क्षेत्रों में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित किये जा रहे हैं, जहां पर बड़ी संख्या में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों से मिली है.
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरदिके, शकरगढ़ और नारोवाल क्षेत्र में ये आतंकी शिविर बनाये गये हैं. कथित रूप से इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में पुरुषों व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. और वे लगातार इन शिविरों से गुजर रहे हैं.
इस मामले में बीएसएफ ने अपनी सहयोगी एजेंसियों ने आग्रह किया है कि वे इन संगठनों से संबंधित अधिक जानकारियां एकत्रित करें.
पढ़ें : पाक ने आतंकी शिविर खत्म नहीं किये तो हम घुसकर उसे सबक सिखाएंगे : सत्यपाल मलिक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार भारत में आतंकी हमला करने की फिराक में है. इससे पहले पाकिस्तान ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान नष्ट किये गये आतंकी शिविरों को फिर से चालू कर दिया था.