ETV Bharat / bharat

ग्राउंड रिपोर्ट : बिहार के लालबंदी सीमा पर नेपाल पुलिस ने क्यों की फायरिंग? - लालबंदी सीमा पर नेपाल पुलिस

इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाल सशस्त्र बल की ओर से शुक्रवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद से सीमा पर तनाव है. गोलीबारी में एक भारतीय की जान चली गई. वहीं दो लोग घायल हो गए हैं.

Tension on Indo Nepal Border
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:46 PM IST

पटना : कोरोना महामारी को लेकर भारत में जहां अनलॉक है. वहीं नेपाल में लॉकडाउन जारी है. इस बीच शुक्रवार को भारतीय सीमा पर नेपाल सशस्त्र बल के जवानों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी की घटना में चार भारतीयों को गोली लगी. इस दौरान एक भारतीय की मौत हो गई है. अन्य दो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि, एक भारतीय अभी भी नेपाल की सेना की गिरफ्त में है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फायरिंग के बाद से बार्डर पर तनाव का माहौल है. ग्रामीण नेपाल की सेना के गिरफ्त में कैद युवक की रिहाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय नेता से लेकर सांसद तक सक्रिय रूप से युवक की रिहाई की गुहार लगा रहे हैं. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मामले पर बिहार सरकार को पत्र लिखा है.

आखिर बार्डर पर क्यों चली गोली?
सीमा पर तनाव के बीच जब ईटीवी भारत संवाददाता घटनास्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल कीओर से एक मां अपनी बेटी से मिलने के लिए भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में आई थी. वे नो मैंस लैंड पर बात करने लगीं, तभी नेपाल के सैनिकों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वहां के खेतों में काम कर रहे युवकों ने विरोध किया तो नेपाली जवानों ने फायरिंग कर दी.

लालबंदी सीमा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों की मानें तो नेपाल सशस्त्र बल के जवानों ने 18 राउंड फायरिंग की. नेपाल की सेना ने भारतीय सीमा के खेतों में काम कर रहे जानकी नगर निवासी लगान राय को अपने कब्जे में लिया है, जबकि लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम की दाहिने हाथ में गोली लगी. इसके अलावा सोहरवा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को जांघ में गोली लगी है.

नेपाल में बंधक भारतीय के बेटे का दर्द
घटना के बारे में नेपाल में बंधक बनाए गए लगन राय का पुत्र शत्रुघ्न राय ने बताया कि उसके परिवार की महिला सदस्य नेपाल से आई महिला रिश्तेदार से नो मैंस लैंड पर मुलाकात कर रही थी. इसी बीच अचानक नेपाल की पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी. जिसको लेकर भारतीय नागरिकों और नेपाल की पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान नेपाल की पुलिस ने एकाएक गोलीबारी शुरू कर दी. लगन राय के पुत्र ने सरकार से बेटे की रिहाई की मांग की है.

सांसद ने लिखा बिहार गृह मंत्रालय को पत्र
भारतीय राजनेता और पदाधिकारी भी नेपाल में कैद लगन राय को रिहा करने की मांग कर रहे है. इस क्रम में जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है. लेकिन, हाल के दिनों में सीमा विवाद को लेकर जो हालात उत्पन्न हुए हैं वह बेहद दुखद है. उन्होंने बिहार सरकार को पत्र लिखकर मामले पर तीव्र कार्रवाई करने को कहा है.

पढ़ें : एसएसबी डीजी ने कहा- नेपाल पुलिस की फायरिंग में हुई एक भारतीय की मौत, तीन घायल

इंडो-नेपाल बार्डर पर टेंशन
शुक्रवार को नेपाल की पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई के बाद बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है. दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. नेपाल ने अपने नए नक्शे में भारत के कई इलाके को अपना हिस्सा बताया है. इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को बॉर्डर के हालातों पर नजर रखने को कहा है. प्रक्षेत्री आइजी गणेश कुमार भी बॉर्डर पर पहुंचे हैं.

पटना : कोरोना महामारी को लेकर भारत में जहां अनलॉक है. वहीं नेपाल में लॉकडाउन जारी है. इस बीच शुक्रवार को भारतीय सीमा पर नेपाल सशस्त्र बल के जवानों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी की घटना में चार भारतीयों को गोली लगी. इस दौरान एक भारतीय की मौत हो गई है. अन्य दो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि, एक भारतीय अभी भी नेपाल की सेना की गिरफ्त में है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फायरिंग के बाद से बार्डर पर तनाव का माहौल है. ग्रामीण नेपाल की सेना के गिरफ्त में कैद युवक की रिहाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय नेता से लेकर सांसद तक सक्रिय रूप से युवक की रिहाई की गुहार लगा रहे हैं. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मामले पर बिहार सरकार को पत्र लिखा है.

आखिर बार्डर पर क्यों चली गोली?
सीमा पर तनाव के बीच जब ईटीवी भारत संवाददाता घटनास्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल कीओर से एक मां अपनी बेटी से मिलने के लिए भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में आई थी. वे नो मैंस लैंड पर बात करने लगीं, तभी नेपाल के सैनिकों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वहां के खेतों में काम कर रहे युवकों ने विरोध किया तो नेपाली जवानों ने फायरिंग कर दी.

लालबंदी सीमा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों की मानें तो नेपाल सशस्त्र बल के जवानों ने 18 राउंड फायरिंग की. नेपाल की सेना ने भारतीय सीमा के खेतों में काम कर रहे जानकी नगर निवासी लगान राय को अपने कब्जे में लिया है, जबकि लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम की दाहिने हाथ में गोली लगी. इसके अलावा सोहरवा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र उदय ठाकुर को जांघ में गोली लगी है.

नेपाल में बंधक भारतीय के बेटे का दर्द
घटना के बारे में नेपाल में बंधक बनाए गए लगन राय का पुत्र शत्रुघ्न राय ने बताया कि उसके परिवार की महिला सदस्य नेपाल से आई महिला रिश्तेदार से नो मैंस लैंड पर मुलाकात कर रही थी. इसी बीच अचानक नेपाल की पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी. जिसको लेकर भारतीय नागरिकों और नेपाल की पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान नेपाल की पुलिस ने एकाएक गोलीबारी शुरू कर दी. लगन राय के पुत्र ने सरकार से बेटे की रिहाई की मांग की है.

सांसद ने लिखा बिहार गृह मंत्रालय को पत्र
भारतीय राजनेता और पदाधिकारी भी नेपाल में कैद लगन राय को रिहा करने की मांग कर रहे है. इस क्रम में जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है. लेकिन, हाल के दिनों में सीमा विवाद को लेकर जो हालात उत्पन्न हुए हैं वह बेहद दुखद है. उन्होंने बिहार सरकार को पत्र लिखकर मामले पर तीव्र कार्रवाई करने को कहा है.

पढ़ें : एसएसबी डीजी ने कहा- नेपाल पुलिस की फायरिंग में हुई एक भारतीय की मौत, तीन घायल

इंडो-नेपाल बार्डर पर टेंशन
शुक्रवार को नेपाल की पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई के बाद बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है. दोनों देशों के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. नेपाल ने अपने नए नक्शे में भारत के कई इलाके को अपना हिस्सा बताया है. इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को बॉर्डर के हालातों पर नजर रखने को कहा है. प्रक्षेत्री आइजी गणेश कुमार भी बॉर्डर पर पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.