मुंबई. महाराष्ट्र के सोलापुर में तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की एक बस का एक्सिडेंट हो गया. इस हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक यह बस पंढरपुर जा रही थी. खबर के मुताबिक इस बस में अधिकतर यात्री हैदराबाद के रहने वाले हैं.
इस बस में 18 यात्री सवार थे. जिनमें से 11 घायल है. घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. खबरों के मुताबिक बस बैटरी से भरे ट्रक से टकरा गई थी जिसके कारण यह हादसा हो गया.
पढ़ें- सुखोई अब राफेल के साथ भरेंगे उड़ान, करेंगे युद्धाभ्यास
घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.