ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव की मतगणना जारी

तेलंगाना में हाल ही में निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. इसके बाद आज निकाय चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई और परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है.

telangana-municipal-election-result-announce-today
तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:12 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है.

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं.

राज्य में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को बुधवार को मतदान हुआ था.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना शहरी निकाय चुनाव में 78 फीसदी हुआ मतदान, 27 जनवरी को नतीजे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगरपालिका चुनाव में 40 प्रतिशत मतदाताओं ने तो नगर निगम चुनाव में 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बता दें कि तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को मतदान प्रक्रिया हुई थी. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

हैदराबाद : तेलंगाना में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है.

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं.

राज्य में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को बुधवार को मतदान हुआ था.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना शहरी निकाय चुनाव में 78 फीसदी हुआ मतदान, 27 जनवरी को नतीजे

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगरपालिका चुनाव में 40 प्रतिशत मतदाताओं ने तो नगर निगम चुनाव में 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बता दें कि तेलंगाना में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को मतदान प्रक्रिया हुई थी. ओवरऑल 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. लोगों ने बड़ी संख्या में कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Intro:Body:



TELANGANA MUNICIPAL ELECTIONS RESULTS 



Telangana municipal and corporation election counting has started. 

in 9 corporatiosn and 120 municipalties the counting prcoess has started. there 325 wards in  9 coroprations  and one ward was unanimous. [ i.e ... the 17th division of jawaharnagar corporation in medchal district was unanimous].

there 2,727 wards in 120 municipalitis. in those 80 wards were unanimous. in 80 there are 77 wards in which trs party candidates were elected unanimously. other 3 were mim party candidates.

by the end of today evening telangana municipal elections results will be announced. 


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.