हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने राज्य में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की मंगलवार को समीक्षा की.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री एवं नगर प्रशासन एवं पंचायतीराज मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से निबटने के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि पहले से मौजूद कॉल सेंटर को मजबूत करने के अलावा 24 घंटे काम करने वाला कॉल सेंटर गठित करने का फैसला किया गया है.
अधिकारियों ने लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार हालात से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राज्य सरकार ने वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए चलाये जा रहे अभियान को तेज करने का फैसला लिया है. साथ ही बताया जाएगा कि इससे बचने के लिए क्या एहतियात बरतनी है.
गौरतलब है कि सोमवार को शहर में 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया था. वह बेंगलुरु में काम करता है. तेलंगाना में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है.
बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिछले महीने दफ्तर के काम से दुबई गया था, जहां वह हांगकांग के कुछ लोगों के संपर्क में आया था.