हैदराबाद : तेलंगाना के यदाद्री भुवनगरी जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने जन्मदिन पर पार्टी दी, जिसमें कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए और वह कोरोना से संक्रमित हो गए.
कॉन्स्टेबल शिव कुमार द्वारा कोविड नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया. दो अन्य कॉन्स्टेबल को चार्ज मेमो जारी किया गया, जबकि एक निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
कीसारा पुलिस स्टेशन में तैनात शिव कुमार ने हैदराबाद के बाहरी इलाके के एक रिसॉर्ट में सहकर्मियों और दोस्तों के लिए अपने जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की थी. उन सभी ने पार्टी में शराब का सेवन किया.
यह मामला उस समय सामने आया, जब शिव कुमार ने पार्टी की एक तस्वीर अपने वॉट्सएप डीपी पर लगाई. अधिकारियों ने शिव कुमार और दो अन्य कॉन्स्टेबल को कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा. टेस्ट में शिव कुमार और एक अन्य कॉन्स्टेबल नवीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
शिव कुमार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि नवीन और एक अन्य कांस्टेबल को चार्ज मेमो जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें - अहमदाबाद : मानव तस्करी के चंगुल से बिहार के 32 बच्चों को बचाया गया
पुलिस आयुक्त ने एक पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. पुलिस पार्टी में शामिल होने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया. महामारी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को कोई भी पार्टी न करने के निर्देश दिए गए हैं.