ETV Bharat / bharat

यूरेनियम उत्खनन के खिलाफ तेलंगाना सरकार: KCR

केसीआर सरकार जंगलों में यूरेनियम उत्खनन के खिलाफ है. इस बात की पुष्टि खुद केसीआर ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान की. केसीआर ने अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी की बात कही.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:01 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने नल्लामाला जंगल में न कभी यूरेनियम उत्खनन का समर्थन किया और न ही कभी इसकी अनुमति दी.

विधानसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी यूरेनियम के उत्खनन और प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की अनुमति नहीं दी. तेलंगाना सरकार जंगली इलाकों में उत्खनन के खिलाफ है. इन जंगलों पर लोग निर्भर हैं. ये स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया है. साथ ही आर्थिक समानताएं बनाए रखने में भी ये जंगल मददगार हैं.

सीएम केसीआर का बयान

सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क के अनुरोध पर केसीआर ने यह भी कहा कि सरकार खनन के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने को तैयार है. मुख्य सचिव एसके जोशी को प्रस्ताव तैयार करने और सोमवार को विधानसभा में पेश करने का केसीआर ने निर्देश भी दिया है.

पढ़ें: 'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी

इसके साथ ही केसीआर ने कहा कि अगर केंद्र सहयोग करे तो वो हर अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने नल्लामाला जंगल में न कभी यूरेनियम उत्खनन का समर्थन किया और न ही कभी इसकी अनुमति दी.

विधानसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी यूरेनियम के उत्खनन और प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की अनुमति नहीं दी. तेलंगाना सरकार जंगली इलाकों में उत्खनन के खिलाफ है. इन जंगलों पर लोग निर्भर हैं. ये स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया है. साथ ही आर्थिक समानताएं बनाए रखने में भी ये जंगल मददगार हैं.

सीएम केसीआर का बयान

सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क के अनुरोध पर केसीआर ने यह भी कहा कि सरकार खनन के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने को तैयार है. मुख्य सचिव एसके जोशी को प्रस्ताव तैयार करने और सोमवार को विधानसभा में पेश करने का केसीआर ने निर्देश भी दिया है.

पढ़ें: 'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी

इसके साथ ही केसीआर ने कहा कि अगर केंद्र सहयोग करे तो वो हर अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

Intro:Body:

Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao has said that the TS government neither supported the proposed uranium mining in Nallamala forest zone nor gave any official permission for it.

Speaking in the Assembly, he said that the government did not give any kind of permission to set up to uranium exploration and a processing unit. The Telangana government is against mining in the forest zone which provides livelihoods to locals and help economical balance.

On the request of CLP leader Bhatti Vikramarka, KCR also said the government is ready to adopt a resolution against the mining and instructed Chief Secretary SK Joshi to prepare the resolution and introduce the same in the Assembly on Monday.

If the centre go ahead, he is ready to fight against the mining project involving all political forces in the future, KCR added.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.