हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बड़ा बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने नल्लामाला जंगल में न कभी यूरेनियम उत्खनन का समर्थन किया और न ही कभी इसकी अनुमति दी.
विधानसभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी यूरेनियम के उत्खनन और प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की अनुमति नहीं दी. तेलंगाना सरकार जंगली इलाकों में उत्खनन के खिलाफ है. इन जंगलों पर लोग निर्भर हैं. ये स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का जरिया है. साथ ही आर्थिक समानताएं बनाए रखने में भी ये जंगल मददगार हैं.
सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क के अनुरोध पर केसीआर ने यह भी कहा कि सरकार खनन के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने को तैयार है. मुख्य सचिव एसके जोशी को प्रस्ताव तैयार करने और सोमवार को विधानसभा में पेश करने का केसीआर ने निर्देश भी दिया है.
पढ़ें: 'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी
इसके साथ ही केसीआर ने कहा कि अगर केंद्र सहयोग करे तो वो हर अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.