ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : मुख्यमंत्री ने हैदराबाद मेट्रो के 11 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के जुबली बस स्टेशन (जेबीएस) और महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) के बीच 11 किलोमीटर लंबे खंड का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उद्घाटन किया.

telangana-chief-minister-inaugurates-11-km-long-section-of-hyderabad-metro
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हैदराबाद मेट्रो का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:05 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के जुबली बस स्टेशन (जेबीएस) और महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) के बीच 11 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया.

इस खंड के उद्घाटन के साथ हैदराबाद मेट्रो के नेटवर्क का कुल विस्तार 69.2 किलोमीटर हो गया है जिन पर परिचालन होगा.

telangana-chief-minister-inaugurates-11-km-long-section-of-hyderabad-metro
सीएमओ ट्वीट

नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना के मियापुर और नागोले खंड का उद्घाटन किया था.

बाद में सितंबर 2018 में अमीरपेट से एलबी नगर के बीच इसके अन्य खंड पर परिचालन शुरू हुआ.

इसे भी पढे़ं- द्वारका मोड़ स्टेशन पर युवक ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

मार्च 2019 में अमीरपेट और हाईटेक सिटी के बीच खंड का उद्घाटन हुआ.

नवंबर 2019 में हाईटेक सिटी स्टेशन और रायदुर्ग के बीच अन्य खंड का उद्घाटन हुआ.

एलएंडटीटीएमआरएचएल ने एक बयान में कहा कि मेट्रो रेल क्षेत्र में एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीटीएमआरएचएल) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना है.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के जुबली बस स्टेशन (जेबीएस) और महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) के बीच 11 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया.

इस खंड के उद्घाटन के साथ हैदराबाद मेट्रो के नेटवर्क का कुल विस्तार 69.2 किलोमीटर हो गया है जिन पर परिचालन होगा.

telangana-chief-minister-inaugurates-11-km-long-section-of-hyderabad-metro
सीएमओ ट्वीट

नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना के मियापुर और नागोले खंड का उद्घाटन किया था.

बाद में सितंबर 2018 में अमीरपेट से एलबी नगर के बीच इसके अन्य खंड पर परिचालन शुरू हुआ.

इसे भी पढे़ं- द्वारका मोड़ स्टेशन पर युवक ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

मार्च 2019 में अमीरपेट और हाईटेक सिटी के बीच खंड का उद्घाटन हुआ.

नवंबर 2019 में हाईटेक सिटी स्टेशन और रायदुर्ग के बीच अन्य खंड का उद्घाटन हुआ.

एलएंडटीटीएमआरएचएल ने एक बयान में कहा कि मेट्रो रेल क्षेत्र में एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीटीएमआरएचएल) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना है.

Intro:Body:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हैदराबाद मेट्रो के 11 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया

हैदराबाद, सात फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के जुबली बस स्टेशन (जेबीएस) और महात्मा गांधी बस स्टेशन (एमजीबीएस) के बीच 11 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया।



इस खंड के उद्घाटन के साथ हैदराबाद मेट्रो के नेटवर्क का कुल विस्तार 69.2 किलोमीटर हो गया है जिन पर परिचालन होगा।



नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना के मियापुर और नागोले खंड का उद्घाटन किया था।



बाद में सितंबर 2018 में अमीरपेट से एल बी नगर के बीच इसके अन्य खंड पर परिचालन शुरू हुआ।



मार्च 2019 में अमीरपेट और हाईटेक सिटी के बीच खंड का उद्घाटन हुआ।



नवंबर 2019 में हाईटेक सिटी स्टेशन और रायदुर्ग के बीच अन्य खंड का उद्घाटन हुआ।



एलएंडटीटीएमआरएचएल ने एक बयान में कहा कि मेट्रो रेल क्षेत्र में एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीटीएमआरएचएल) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना है।

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.