ETV Bharat / bharat

भोजपुर रैली में तेजस्वी बोले- जो कहते हैं, वो करते हैं - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव ने भोजपुर रैली में एक बार फिर दोहराया कि अगर उनकी सरकार बनी तो कैबिनेट का पहला फैसला दस लाख युवाओं को रोजगार देना होगा.

tejashwi yadav
भोजपुर रैली में तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:50 PM IST

भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भोजपुर के जगदीशपुर के नया टोला खेल मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.

कैबिनेट के पहले फैसले की दिलाई याद

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

बिना परीक्षा के होगी पुलिस में बहाली

भोजपुर रैली में तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर, बक्सर के जवान लंबे-चौड़े होते हैं, उन्हें हमारी सरकार बिना परीक्षा के पुलिस के बहाली में जगह देगी. नौकरी के नाम पर फार्म भरने वाले शुल्क को माफ करेंगे. साथ ही नौजवानों के आने-जाने का किराया भी माफ करेंगे.

पढ़ें: खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'

नियोजित शिक्षक होंगे स्थाई

भोजपुर रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं. जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारा डीएनएन खराब नहीं है. तेजस्वी ने मंच से कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को स्थाई करने के साथ ही वेतनमान भी देंगे.

भोजपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भोजपुर के जगदीशपुर के नया टोला खेल मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.

कैबिनेट के पहले फैसले की दिलाई याद

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

बिना परीक्षा के होगी पुलिस में बहाली

भोजपुर रैली में तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर, बक्सर के जवान लंबे-चौड़े होते हैं, उन्हें हमारी सरकार बिना परीक्षा के पुलिस के बहाली में जगह देगी. नौकरी के नाम पर फार्म भरने वाले शुल्क को माफ करेंगे. साथ ही नौजवानों के आने-जाने का किराया भी माफ करेंगे.

पढ़ें: खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'

नियोजित शिक्षक होंगे स्थाई

भोजपुर रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं. जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारा डीएनएन खराब नहीं है. तेजस्वी ने मंच से कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को स्थाई करने के साथ ही वेतनमान भी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.