ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव साथ लड़ें वाम दल, कांग्रेस और तृणमूल : तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अभी पत्ता नहीं खोल रहे हैं. तेजस्वी ने वाम दलों, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सलाह दी है. पढ़ें रिपोर्ट.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:46 PM IST

पटना: तो क्या पश्चिम बंगाल में वाम दल, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगी? सवाल इसलिए क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव यही सलाह तीनों दलों को दे रहे हैं. बिहार में एनडीए को टक्कर देने वाले तेजस्वी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता की यही इच्छा है कि तीनों दल साथ आएं.

तेजस्वी यादव का पश्चिम बंगाल पर बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेहतर ये होगा कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ें. ममता बनर्जी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. बंगाल की जनता की भी इच्छा होगी कि अच्छा हो अगर तीनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें. बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोगों की कोशिश थी कि लेफ्ट और कांग्रेस को साथ लें. हम लोगों ने बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा. जनता का पूरा समर्थन मिला. यह और बात है कि चोर दरवाजे से किसी ने सरकार बना ली.

तेजस्वी ने नहीं किया स्टैंड क्लियर

तेजस्वी यादव ने बंगाल में राजद के चुनाव लड़ने पर कोई पत्ता नहीं खोला. उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को करना है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि जदयू और हम ने पहले ही बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आगे क्या होगा, इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है.

कृषि कानूनों पर तेजस्वी

हम किसानों के साथ खड़े

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में हम किसानों के साथ खड़े हैं. बिहार सरकार अगर किसानों के भले की बात करती है तो सीएम नीतीश कुमार को यह जवाब देना चाहिए कि 2006 में एपीएमसी एक्ट खत्म करने के बाद राज्य के किसानों की स्थिति कमजोर क्यों होती चली गई. आय के मामले में देश भर में सबसे कम आय बिहार के किसानों की ही क्यों है ?

नीतीश कुमार ने किया बिहार को बर्बाद

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019-20 में धान खरीद का 30 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य क्यों नहीं पूरा हुआ ? साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और किसानों को मजदूर बना कर छोड़ दिया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मिनिमम सपोर्ट प्राइस को लीगलाइज करने की मांग की है.

सभी जिलों में किसान संगोष्ठी का आयोजन

किसान दिवस के मौके पर आरजेडी की ओर से राज्य के सभी जिलों में किसान संगठित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं, ईटीवी भारत ने जब तेजस्वी यादव से पश्चिम बंगाल के चुनाव में आरजेडी की भूमिका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी की भूमिका पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव फैसला करेंगे, लेकिन इतना तय है कि पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के विरोध में खड़ी रहेगी.

पटना: तो क्या पश्चिम बंगाल में वाम दल, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगी? सवाल इसलिए क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव यही सलाह तीनों दलों को दे रहे हैं. बिहार में एनडीए को टक्कर देने वाले तेजस्वी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता की यही इच्छा है कि तीनों दल साथ आएं.

तेजस्वी यादव का पश्चिम बंगाल पर बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेहतर ये होगा कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ें. ममता बनर्जी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं. बंगाल की जनता की भी इच्छा होगी कि अच्छा हो अगर तीनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें. बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोगों की कोशिश थी कि लेफ्ट और कांग्रेस को साथ लें. हम लोगों ने बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा. जनता का पूरा समर्थन मिला. यह और बात है कि चोर दरवाजे से किसी ने सरकार बना ली.

तेजस्वी ने नहीं किया स्टैंड क्लियर

तेजस्वी यादव ने बंगाल में राजद के चुनाव लड़ने पर कोई पत्ता नहीं खोला. उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को करना है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि जदयू और हम ने पहले ही बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आगे क्या होगा, इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है.

कृषि कानूनों पर तेजस्वी

हम किसानों के साथ खड़े

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कृषि कानून के विरोध में हम किसानों के साथ खड़े हैं. बिहार सरकार अगर किसानों के भले की बात करती है तो सीएम नीतीश कुमार को यह जवाब देना चाहिए कि 2006 में एपीएमसी एक्ट खत्म करने के बाद राज्य के किसानों की स्थिति कमजोर क्यों होती चली गई. आय के मामले में देश भर में सबसे कम आय बिहार के किसानों की ही क्यों है ?

नीतीश कुमार ने किया बिहार को बर्बाद

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि 2019-20 में धान खरीद का 30 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य क्यों नहीं पूरा हुआ ? साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और किसानों को मजदूर बना कर छोड़ दिया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मिनिमम सपोर्ट प्राइस को लीगलाइज करने की मांग की है.

सभी जिलों में किसान संगोष्ठी का आयोजन

किसान दिवस के मौके पर आरजेडी की ओर से राज्य के सभी जिलों में किसान संगठित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं, ईटीवी भारत ने जब तेजस्वी यादव से पश्चिम बंगाल के चुनाव में आरजेडी की भूमिका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी की भूमिका पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव फैसला करेंगे, लेकिन इतना तय है कि पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के विरोध में खड़ी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.