नई दिल्ली/पटना: सारण लोकसभा सीट को लेकर लालू यादव के बेटे आमने-सामने हो गए. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. एक ओर तेजस्वी यादव राजद के उम्मीदवार चंद्रिका राय के लिए वोट मांग रहे हैं, वहीं तेज प्रताप अपने ससुर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.
तेज प्रताप ने सारण के वोटर से उन्हें वोट ना देने की अपील की है. उन्होंने फेसबुक के जरिए ससुर पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि चंद्रिका राय बहुरुपिया हैं.
उन्होंने लिखा, 'सारण की महान जनता से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें, यह सीट मेरे पिता आदरणीय लालू प्रसाद यादवजी की रही है, इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें, यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है, यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूं कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें.'आपको बता दें कि तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वया राय से हुई है. लेकिन शादी के छह महीने बाद ही दोनों के बीच संबंध खराब गए. तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है.वहीं, चंद्रिका राय से जब पूछा गया, तो उन्होंने इसे परिवार का आपसी विवाद बताया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि दोनों के बीच संबंध सुधर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि उनके इस बयान के बाद तेज प्रताप और अधिक गुस्से में हैं. एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने चंद्रिका राय की ओर से वोट की मांग की. उन्होंने कहा कि यह उनके पिता की पारंपरिक सीट रही है. लिहाजा, जनता को उनके पक्ष में वोट करना चाहिए. आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा ने राजीव प्रतार रुडी को उम्मीदवार बनाया है.