मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे और उनके दल ने कर्नाटक के मध्य पश्चिमी घाट में स्थित सकलेश्वर में छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है.
![rare species of lizard](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:51:10:1592544070_mh-mum-01-tejasthackray-7204426_19062020102340_1906f_1592542420_208.jpg)
चार सदस्यीय दल द्वारा लिखे गए शोध पत्र के प्रथम लेखक अक्षय खांडेकर ने बताया कि नई गेको प्रजाति की खोज पश्चिमी घाट के उस क्षेत्र में की गई जहां जैव विविधता का भंडार है.
![rare species of lizard](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:51:11:1592544071_mh-mum-01-tejasthackray-7204426_19062020102340_1906f_1592542420_392.jpg)
उन्होंने कहा कि शोध पत्र प्रख्यात वैज्ञानिक शोध पत्रिका जूटाक्सा में प्रकाशित हुआ है.
![rare species of lizard](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:51:11:1592544071_mh-mum-01-tejasthackray-7204426_19062020102340_1906f_1592542420_711.jpg)