हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व टीडीपी विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. अनंतपुर से आई पुलिस टीम ने शनिवार को हैदराबाद में प्रभाकर रेड्डी के साथ उनके पुत्र अस्मित रेड्डी को भी हिरासत में लिया है.
पूर्व विधायक प्रभाकर रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने बीएस-3 वाहनों को बीएस-4 वाहनों के रूप में पंजीकृत कराया है.
आरटीए अधिकारियों ने इस मामले में प्रभाकर रेड्डी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बता दें कि प्रभाकर रेड्डी और उनके भाई व पूर्व सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं, जिसका नाम जेसी ट्रैवल्स है.