ETV Bharat / bharat

लव जिहाद : गिरिराज के बयान पर तारिक अनवर ने कही यह बात - तारिक अनवर ने कही ये बात

तारिक अनवर ने कहा कि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेता इन सब मुद्दों को उठा रहे हैं. बिहार में तो लव जिहाद पर कानून की कोई जरूरत नहीं है.

Love Jihad Law
लव जिहाद
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है कि बिहार में लव जिहाद पर कानून बने. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने गिरिराज पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रेम-भाईचारा से कोई मतलब ही नहीं है.

तारिक अनवर ने गिरिराज पर बोला हमला.

'बीजेपी समाज में नफरत, घृणा, उन्माद फैलाना चाहती है. उसी की ट्रेनिंग भाजपा नेताओं को मिलती है. प्रेम में जात नहीं देखा जाता, भेदभाव नहीं किया जाता है. बीजेपी वालों को प्रेम के बारे में कुछ पता ही नहीं है. 'हीर-रांझा, लैला-मजनू' की कहानी, तो उन्होंने सुन ही नहीं होगी. इनको तो बस समाज को बांटने से मतलब है. भाजपा के लोग समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करना चाहते हैं. समाज में हर वक्त तनाव रहे, यही बीजेपी की मंशा है. तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

'चरमरा गई अर्थव्यवस्था'
तारिक अनवर ने कहा कि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेता इन सब मुद्दों को उठा रहे हैं. बिहार में तो, लव जिहाद पर कानून की कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी ने वादा किया था कि बिहार में सरकार बनी, तो 19 लाख रोजगार देंगे. सरकार बन गई, लेकिन बीजेपी उस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. देश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, महंगाई, बेरोजगारी बहुत है. इन सब पर लोगों का ध्यान न जाए. इसलिये बीजेपी ऐसे मुद्दों को उठाती है.

पढ़ें: लव जिहाद पर बोले ओवैसी- कानून बनाने से पहले संविधान तो पढ़ लीजिए

लव जिहाद पर कानून लाने की मांग
बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम सहित बीजेपी शासित कुछ और प्रदेशों में लव जिहाद पर कानून को लाने की तैयारी चल रही है. बिहार में भी लव जिहाद पर कानून लाने की मांग उठी है. बिहार में जदयू-बीजेपी की सरकार है.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है कि बिहार में लव जिहाद पर कानून बने. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने गिरिराज पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रेम-भाईचारा से कोई मतलब ही नहीं है.

तारिक अनवर ने गिरिराज पर बोला हमला.

'बीजेपी समाज में नफरत, घृणा, उन्माद फैलाना चाहती है. उसी की ट्रेनिंग भाजपा नेताओं को मिलती है. प्रेम में जात नहीं देखा जाता, भेदभाव नहीं किया जाता है. बीजेपी वालों को प्रेम के बारे में कुछ पता ही नहीं है. 'हीर-रांझा, लैला-मजनू' की कहानी, तो उन्होंने सुन ही नहीं होगी. इनको तो बस समाज को बांटने से मतलब है. भाजपा के लोग समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करना चाहते हैं. समाज में हर वक्त तनाव रहे, यही बीजेपी की मंशा है. तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

'चरमरा गई अर्थव्यवस्था'
तारिक अनवर ने कहा कि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के नेता इन सब मुद्दों को उठा रहे हैं. बिहार में तो, लव जिहाद पर कानून की कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी ने वादा किया था कि बिहार में सरकार बनी, तो 19 लाख रोजगार देंगे. सरकार बन गई, लेकिन बीजेपी उस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. देश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, महंगाई, बेरोजगारी बहुत है. इन सब पर लोगों का ध्यान न जाए. इसलिये बीजेपी ऐसे मुद्दों को उठाती है.

पढ़ें: लव जिहाद पर बोले ओवैसी- कानून बनाने से पहले संविधान तो पढ़ लीजिए

लव जिहाद पर कानून लाने की मांग
बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम सहित बीजेपी शासित कुछ और प्रदेशों में लव जिहाद पर कानून को लाने की तैयारी चल रही है. बिहार में भी लव जिहाद पर कानून लाने की मांग उठी है. बिहार में जदयू-बीजेपी की सरकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.