ETV Bharat / bharat

विश्व की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनकर तैयार, 156 फीट है ऊंचाई

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 2:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बनाई गई इस मूर्ति की एक और विशेषता है कि इस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा इस मूर्ति पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. इसके लिए मूर्ति पर वेवर्स लगाए जा रहे हैं.

हनुमान जी की मूर्ति

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुल्तानपुर के नजदीक लाडो गांव देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है. इस जगह स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे ऊंची 156 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है.

मानव भारती यूनिवर्सिटी के परिसर में बनी इस मूर्ति की ऊंचाई 156 फीट है और मूर्ति बनाने में 2 हजार टन सरिया, सीमेंट और बाकी सामान का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, मूर्ती में पाइपें भी लगाई गई हैं जो मूर्ति को नुकसान करने वाले पानी को बाहर निकालेंगी.

देखें वीडियो

इस मूर्ति की एक और विशेषता है कि इस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा इस मूर्ति पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. इसके लिए मूर्ति पर वेवर्स लगाए जा रहे हैं.

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम
आपको बता दें कि मूर्ति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. प्रतिमा का निर्माण मातूराम फाइन आर्ट गुरुग्राम के पदमश्री मूर्तिकार नरेश कुमार ने किया है.

etvbhart
विश्व की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति

आपको बता दें कि राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में विराजमान 108 फीट ऊंची हनुमान मूर्ति का निर्माण भी नरेश कुमार की टीम ने ही किया था.

मूर्ति के बनने के बाद मानव भारती यूनिवर्सिटी धार्मिक पर्यटन का एक नया डेस्टिनेशन बनेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मूर्ति के दर्शन के लिए यूनिवर्सिटी के अलग से रास्ता बनाया है, ताकि पर्यटक यहां पर आसानी से दर्शन कर सकें.

पढ़ें-उत्तराखंड : सड़क खुदाई के दौरान मिली महाभारत कालीन गुफा, देखें वीडियो

अभी यहां हैं विश्व में सबसे ऊंची हनुमानजी की मूर्ति
इसके बाद शिमला के जाखू मंदिर और दिल्ली के संकट मोचन मंदिर में स्थित बजरंग बली की मूर्तियों का नंबर आता है. इनकी ऊंचाई 108-108 फीट है. इसके अलावा महाराष्ट्र के नंदुरा में 105 और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 104 फीट की हनुमान मूर्ति स्थित है. साथ ही आपको बता दें कि हनुमान की मूर्ति विदेश के त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप में भी है जिसकी लम्बाई 85 फीट है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुल्तानपुर के नजदीक लाडो गांव देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है. इस जगह स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे ऊंची 156 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है.

मानव भारती यूनिवर्सिटी के परिसर में बनी इस मूर्ति की ऊंचाई 156 फीट है और मूर्ति बनाने में 2 हजार टन सरिया, सीमेंट और बाकी सामान का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, मूर्ती में पाइपें भी लगाई गई हैं जो मूर्ति को नुकसान करने वाले पानी को बाहर निकालेंगी.

देखें वीडियो

इस मूर्ति की एक और विशेषता है कि इस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा इस मूर्ति पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. इसके लिए मूर्ति पर वेवर्स लगाए जा रहे हैं.

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम
आपको बता दें कि मूर्ति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. प्रतिमा का निर्माण मातूराम फाइन आर्ट गुरुग्राम के पदमश्री मूर्तिकार नरेश कुमार ने किया है.

etvbhart
विश्व की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति

आपको बता दें कि राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में विराजमान 108 फीट ऊंची हनुमान मूर्ति का निर्माण भी नरेश कुमार की टीम ने ही किया था.

मूर्ति के बनने के बाद मानव भारती यूनिवर्सिटी धार्मिक पर्यटन का एक नया डेस्टिनेशन बनेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मूर्ति के दर्शन के लिए यूनिवर्सिटी के अलग से रास्ता बनाया है, ताकि पर्यटक यहां पर आसानी से दर्शन कर सकें.

पढ़ें-उत्तराखंड : सड़क खुदाई के दौरान मिली महाभारत कालीन गुफा, देखें वीडियो

अभी यहां हैं विश्व में सबसे ऊंची हनुमानजी की मूर्ति
इसके बाद शिमला के जाखू मंदिर और दिल्ली के संकट मोचन मंदिर में स्थित बजरंग बली की मूर्तियों का नंबर आता है. इनकी ऊंचाई 108-108 फीट है. इसके अलावा महाराष्ट्र के नंदुरा में 105 और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 104 फीट की हनुमान मूर्ति स्थित है. साथ ही आपको बता दें कि हनुमान की मूर्ति विदेश के त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप में भी है जिसकी लम्बाई 85 फीट है.

Intro:
विश्व की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनकर तैयार,156 फीट ऊंची है ये हनुमान जी की मूर्ति


जिला सोलन से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुल्तानपुर के नजदीक लाडो गांव देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है। इस जगह स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे ऊंची 156 फीट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है। Body:ये है मूर्ति की विशेषता:
यह मूर्ति 156 फीट ऊंची है। 20 फीट इसकी नींव है। मानव भारती यूनिवर्सिटी के परिसर में बनी इस मूर्ति की ऊंचाई 156 फीट है और मूर्ति बनाने में 2 हजार टन सरिया, सीमेंट और बाकी सामान इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति में लगी पाइपें नुकसान करने वाले पानी को बाहर निकालेंगी। इस मूर्ति पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा। इसके अलावा इस मूर्ति पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। इसके लिए मूर्ति पर वेवर्स लगाए जा रहे हैं।


गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा ये रिकॉर्ड:-
आपको बता दें कि मूर्ति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। प्रतिमा का निर्माण मातूराम फाइन आर्ट गुडग़ांव के पदमश्री मूर्तिकार नरेश कुमार ने किया है। शिमला के जाखू मंदिर में विराजमान 108 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण भी नरेश कुमार की टीम ने ही किया था।Conclusion:लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम:
मूर्ति का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। मानव भारती विश्वविद्यालय ने इसके लिए सारे दस्तावेज तैयार करके भेज दिए हैं। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कभी भी इसकी चैकिंग के लिए पहुंच सकती है। मूर्ति के बनने के बाद मानव भारती यूनिवर्सिटी धार्मिक पर्यटन का एक नया डेस्टिनेशन बनेगा और स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। मूर्ति के दर्शन के लिए यूनिवर्सिटी के अलग से रास्ता बनाया है, ताकि पर्यटक यहां पर आसानी से दर्शन कर सके।

अभी यहां है विश्व में सबसे ऊंची हनुमानजी की मूर्ति:
इसके बाद शिमला के जाखू मंदिर और दिल्ली के संकट मोचन मंदिर में स्थित बजरंग बली की मूतियों का नंबर आता है। इनकी ऊंचाई 108-108 फीट है। इसके अलावा महाराष्ट्र के नंदुरा में 105 और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 104 फीट की हनुमान मूर्ति स्थित है। साथ ही आपको बता दें कि हनुमान की मूर्ति विदेश के त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप में भी है जिसकी लम्बाई 85 फीट है।

Shot:-spot-sultaanpur-lord-hnuman_murti
Photo +video
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.