ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने मोदी को बताया 'फादर ऑफ इंडिया', BJP बोली- 'इससे भारत की साख बढ़ी है'

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का राष्ट्रपिता कहा है. इस पर देश में कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. वहीं भाजपा ने कहा कि ट्रंप के इस बयान से सिर्फ मोदी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मान बढ़ा है और विपक्ष को इसे समझने की जरूरत है. जानें क्या है पूरा मामला...

भाजपा प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का राष्ट्रपिता बताए जाने को लेकर देश में विपक्ष सवाल उठा रहा है लेकिन भाजपा का मानना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की साख को और मजबूती मिली है.

इस पर भाजपा का कहना है कि विपक्ष को भी इसे ग्लोबल तरीके से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक देश की साख, है तब तक उनकी साख है. पार्टी ने कहा, 'लेकिन कांग्रेस इस बात को नहीं मानती और प्रधानमंत्री जब विदेश दौरे पर हैं तभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोदी की यात्रा पर आलोचना कर रही है.'

ट्रंप ने मोदी को बताया 'फादर ऑफ इंडिया'

इस बारे में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल अग्रवाल से बातचीत की. इस दौरान गोपाल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ग्लोबल तरीके से लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे भारत की आर्थिक नीति और विनिवेश पर भी असर पड़ेगा.

गोपाल अग्रवाल से हुई बातचीत

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया

गोपाल अग्रवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री की साख बढ़ती है, तो देश की भी साख बढ़ती है. गोपाल ने कहा कि इसे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी पार्टियों को भी समझना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इससे पहले भारत की साख इतनी मजबूत नहीं थी.

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे राष्ट्र भी अब भारत का लोहा मान रहे हैं और अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पिता समान हैं तो इसमें आपत्ति जैसी कोई बात नहीं है.

बता दें, भाजपा का मानना है कि अगर अमेरिका-भारत के संबंध मजबूत होते हैं तो इससे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी मजबूती मिलेगी.

वहीं गोपाल अग्रवाल ने कहा कि आज पीएम मोदी की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने इसे भारतीय प्रधानमंत्री और भारत की बड़ी उपलब्धि बताया है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री विदेश में हो तो विदेश नीति की आलोचना विपक्ष को नहीं करना चाहिए. लेकिन आज का विपक्ष सभी नियमों को ताक पर रखकर चल रहा है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का राष्ट्रपिता बताए जाने को लेकर देश में विपक्ष सवाल उठा रहा है लेकिन भाजपा का मानना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की साख को और मजबूती मिली है.

इस पर भाजपा का कहना है कि विपक्ष को भी इसे ग्लोबल तरीके से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक देश की साख, है तब तक उनकी साख है. पार्टी ने कहा, 'लेकिन कांग्रेस इस बात को नहीं मानती और प्रधानमंत्री जब विदेश दौरे पर हैं तभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोदी की यात्रा पर आलोचना कर रही है.'

ट्रंप ने मोदी को बताया 'फादर ऑफ इंडिया'

इस बारे में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल अग्रवाल से बातचीत की. इस दौरान गोपाल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ग्लोबल तरीके से लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे भारत की आर्थिक नीति और विनिवेश पर भी असर पड़ेगा.

गोपाल अग्रवाल से हुई बातचीत

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया

गोपाल अग्रवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री की साख बढ़ती है, तो देश की भी साख बढ़ती है. गोपाल ने कहा कि इसे सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी पार्टियों को भी समझना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इससे पहले भारत की साख इतनी मजबूत नहीं थी.

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे राष्ट्र भी अब भारत का लोहा मान रहे हैं और अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पिता समान हैं तो इसमें आपत्ति जैसी कोई बात नहीं है.

बता दें, भाजपा का मानना है कि अगर अमेरिका-भारत के संबंध मजबूत होते हैं तो इससे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी मजबूती मिलेगी.

वहीं गोपाल अग्रवाल ने कहा कि आज पीएम मोदी की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने इसे भारतीय प्रधानमंत्री और भारत की बड़ी उपलब्धि बताया है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री विदेश में हो तो विदेश नीति की आलोचना विपक्ष को नहीं करना चाहिए. लेकिन आज का विपक्ष सभी नियमों को ताक पर रखकर चल रहा है.

Intro: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के राष्ट्रपिता बताए जाने को लेकर भले ही अपने देश में विपक्षी पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन भाजपा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की साख को और मजबूती मिली है और उनका कहना है कि विपक्ष को भी इसे ग्लोबल तरीके से देखना चाहिए क्योंकि जब तक देश की शौक है तब तक उनकी शौक है और देश की साख अगर बढ़ती है तो उनके पार्टी की साख बढ़ेगी मगर कांग्रेस इस बात को नहीं मानती और प्रधानमंत्री जब विदेश दौरे पर है तभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए उनके विदेश यात्रा पर आलोचना कर रही है


Body:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आर्थिक मामलों के जानकार गोपाल अग्रवाल ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ग्लोबल तरीके से लिया जाना चाहिए और इससे भारतीय आर्थिक नीति और विनिवेश पर भी असर पड़ेगा कहीं ना कहीं जब एक प्रधानमंत्री के साथ बढ़ती है तो उससे इस देश के साथ भी बढ़ती है और इस बात को ना सिर्फ हमें बल्कि सभी विपक्षी पार्टियों को भी समझना चाहिए इससे पहले भारत की साख इतनी मजबूत नहीं थी जितना जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दोनों के साथ साथ ही अमेरिका जैसे राष्ट्र भी अब भारत का लोहा मान रहे हैं और अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पिता समान है तो इसमें आपत्ति जैसी कोई बात नहीं


Conclusion: भाजपा का मानना है कि अमेरिका और भारत के संबंधों में अगर मजबूती आएगी तो इससे देश की अर्थनीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्लामिक टेररिज्म के खिलाफ चल रही लड़ाई में भी मजबूती मिलेगी कहीं ना कहीं आज नरेंद्र मोदी की पहल की वजह से ही पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ गया है ना सिर्फ बाकी देश बल्कि अमेरिका जैसे देश भी उसे इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश बता रहा है और यह एक भारतीय प्रधानमंत्री और भारत की बड़ी उपलब्धि मानी जानी चाहिए और प्रोटोकॉल भी यही कहता है कि जब प्रधानमंत्री विदेश में हो तो विदेशी नीति की आलोचना विपक्ष भी नहीं करता और जब हम विपक्ष में थे तो हमने इस बातों का पालन किया था मगर आज का विपक्ष सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर चल रहा है
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.