नई दिल्ली: कर्नाटक में भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस मंत्री डी शिवकुमार पर 'राउडी' होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शिवकुमार मुंबई में बागी विधायकों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें, भाजपा नेता शोभा करंदलाजे चिकमंगलूर से पार्टी सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता डी शिवकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार मुंबई के उसी होटल में ठहरने की वह जिद कर रहे हैं, जहां कांग्रेस के बागी विधायक हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसा कर के बागी विधायकों को बहकाने की कोशिश करना चाहते हैं.
भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार जब से बनी है तब से वह एक अस्थिर सरकार है, जिसमें कोई स्थिरता नहीं है और इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार अल्पमत में आ चुकी है और मुख्यमंत्री कुमार स्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
शोभा करंदलाजे ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को खरीदने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने राजभवन जाकर शिकायत की है कि विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों का आखिर इस्तीफा क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए विधानसभा अध्यक्ष का ऐसा व्यवहार असंवैधानिक है. उन्होंने अध्यक्ष को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें तुरंत बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लेना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस भाजपा पर तोड़-फोड़ का आरोप लगा रही है, जबकि सच यह है कि कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक असंतुष्ट थे और इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया.
पढ़ें: एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए: BJP सांसद
शोभा ने कहा कि वैसे तो शुरू से ही भाजपा को कांग्रेस और जेडीएस से ज्यादा सीटें मिली है लेकिन भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ऐसा चाहे तो अभी तक वहां अपनी सरकार बना चुकी होती. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी पेश की है और अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या सुनवाई करता है.