नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) जहां तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है वहीं पूरा जोर लगाने के बावजूद आठ सीटों तक जा सिमटी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता दयनीय प्रदर्शन के कारण खोजने में जुट गए हैं. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार आर.पी. सिंह ने 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए अपने वादे आगामी पांच वर्षों में पूरा करें और 'दिल्ली को लंदन' बनाकर दिखाएं.
सरदार आर.पी. सिंह ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, ''जनता का जो आदेश मिला है वह सिर आंखों पर. अब केजरीवाल की यह जिम्मेदारी है कि वह जनता से किए गए सारे वादों पर खरे उतरें. हम विपक्ष की भूमिका में रहते हुए उन्हें 'दिल्ली को लंदन' बनाने की याद दिलाते रहेंगे.''
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के हाथों हारने वाले आरपी सिंह ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, 'केजरीवाल मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सीधे नल से पानी पीकर बताएं.'
चुनाव परिणाम में फ्री बिजली और पानी जैसे मुद्दों की अहम भूमिका मानी जा रही है. इसका जिक्र करते हुए आर.पी. सिंह ने केजरीवाल को फ्री के नाम पर लोगों को गुमराह करने का इल्जाम भी लगाया.
केजरीवाल के 'दिल्ली को लंदन' बनाने और साफ पानी उपलब्ध कराने के वादों पर उन्होंने कहा, 'हम पांच साल इंतजार करेंगे और देखेंगे कि दिल्ली, लंदन बनी या नहीं, पूरी दिल्ली में साफ पानी आया या नहीं. हम लोग दिल्ली को दिल्ली बनाना चाहते थे, लेकिन केजरीवाल ने लंदन का ख्वाब दिखा कर लोगों को बरगला दिया. बातें करना अलग है और वादे पूरे करना दूसरी बात है.'
पढ़ें : दुनियाभर को चोर कहने वाले, अपने ही घर में लुटेरे को ना पहचान सके : गौतम गंभीर
चुनाव के दौरान कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आर.पी. सिंह ने कहा, 'चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही थीं. यह साफ दिख रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दिया है और अपना पूरा कैडर वोट उसे ट्रांसफर कराया है.'