नई दिल्ली : निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अब और कोई निर्भया कांड नहीं होने देंगे.
केजरीवाल ने ट्वीट कर पुलिस, अदालत, राज्यों और केन्द्र सरकार के एक साथ आने और सिस्टम की खामियों को दूर करने का संकल्प लेने की बात कही.
पढ़ें- निर्भया : दोषियों को फांसी के बाद तिहाड़ के बाहर लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.