ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : ताहिर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी. ताहिर हुसैन पिछले कई दिनों से फरार है. ताहिर पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. जानें क्या है पूरा मामला...

etv bharat
ताहिर हुसैन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने हिंसा में मारे गए खुफिया ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. अदालत इस मामले में कल (गुरुवार) सुनवाई करेगी.

बता दें, दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन पर मामला दर्ज है. हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

आईबी के कर्मचारी की हत्या का है आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. उसके बाद से ही ताहिर हुसैन लगातार फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

अब ताहिर हुसैन की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई है जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: AAP ने ताहिर हुसैन को किया सस्पेंड

कई मामलों में आरोपी है ताहिर हुसैन
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने, आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है.

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस अब ताहिर हुसैन के कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरी समय में ताहिर हुसैन ने किन-किन लोगों से बात की थी.

नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने हिंसा में मारे गए खुफिया ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. अदालत इस मामले में कल (गुरुवार) सुनवाई करेगी.

बता दें, दिल्ली में बीते सप्ताह हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में हुसैन पर मामला दर्ज है. हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

आईबी के कर्मचारी की हत्या का है आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. उसके बाद से ही ताहिर हुसैन लगातार फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

अब ताहिर हुसैन की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई है जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: AAP ने ताहिर हुसैन को किया सस्पेंड

कई मामलों में आरोपी है ताहिर हुसैन
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने, आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है.

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस अब ताहिर हुसैन के कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरी समय में ताहिर हुसैन ने किन-किन लोगों से बात की थी.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.