ETV Bharat / bharat

शुभेंदु अधिकारी ने बिना किसी दबाव के छोड़ी तृणमूल, इस्तीफा स्वीकार : प. बंगाल विस स्पीकर

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 4:04 PM IST

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की. स्पीकर बिमान बनर्जी ने टीएमसी से इस्तीफे के बाद शुभेन्दु को आज उनके सामने पेश होने के लिए कहा था.

Suvendu Adhikari resignation
शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा नेता बने शुभेन्दु अधिकारी ने आज स्पीकर बिमान बनर्जी से मिलने पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मिलने के बाद शुभेंदु ने बताया, 'अध्यक्ष ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने अपनी स्वतंत्र इच्छा का प्रयोग करते हुए इस्तीफे का मसौदा तैयार किया है और अपनी इच्छा से इस्तीफा सौंप दिया है ?'

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद शुभेंदु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

बिमन बनर्जी का बयान

इस प्रकरण पर बिमन बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी आज मेरे सामने उपस्थित हुए और मुझे बताया कि उन्होंने किसी और के प्रभाव में आए बिना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे संतोष है कि उनका इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है. मैं उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करता हूं.

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.

उनके अलावा कुल ग्यारह विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद आज भाजप में शामिल हुए. विधायकों में शुभेंदु अधकारी, तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता,दिपाली बिस्वास, सुकरा मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनर्जी मैत्री शामिल हैं.

पढ़ें - बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

पर्बा बर्दवान से टीएमसी सांसद, सुनील मोंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के आज भाजपा में शामिल हुए.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा नेता बने शुभेन्दु अधिकारी ने आज स्पीकर बिमान बनर्जी से मिलने पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मिलने के बाद शुभेंदु ने बताया, 'अध्यक्ष ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने अपनी स्वतंत्र इच्छा का प्रयोग करते हुए इस्तीफे का मसौदा तैयार किया है और अपनी इच्छा से इस्तीफा सौंप दिया है ?'

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद शुभेंदु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

बिमन बनर्जी का बयान

इस प्रकरण पर बिमन बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी आज मेरे सामने उपस्थित हुए और मुझे बताया कि उन्होंने किसी और के प्रभाव में आए बिना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे संतोष है कि उनका इस्तीफा स्वैच्छिक और वास्तविक है. मैं उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करता हूं.

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.

उनके अलावा कुल ग्यारह विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद आज भाजप में शामिल हुए. विधायकों में शुभेंदु अधकारी, तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता,दिपाली बिस्वास, सुकरा मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनर्जी मैत्री शामिल हैं.

पढ़ें - बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

पर्बा बर्दवान से टीएमसी सांसद, सुनील मोंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के आज भाजपा में शामिल हुए.

Last Updated : Dec 21, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.