ETV Bharat / bharat

राजस्थान में ऑस्ट्रेलियाई युवक की संदिग्ध मौत, घूमने आया था जैसलमेर - जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक किरण कंग

जैसलमेर घूमने आए विदेशी सैलानी की रिसॉर्ट में संदिग्ध मौत होने से सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही दूतावास को इस मामले की सूचना भी दे दी गई. जानें पूरा विवरण

जैसलमेर घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:30 PM IST

जैसलमेर: राजस्थान की पर्यटन नगरी में बीती देर रात एक विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खुहडी गांव के एक रिसोर्ट का है. आस्ट्रेलिया के 41 वर्षीय निकोलस जैसलमेर घूमने आए थे. जिनका रिसोर्ट में शव मिलने से सनसनी फैल गई.

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले निकोलस अपने एक भारतीय साथी के साथ जैसलमेर घूमने के लिये आए थे. वे जैसलमेर भ्रमण के बाद वे डेजर्ट सफारी के लिये खुहडी के रेतीले धोरों की तरफ गया थे. वहीं खुहडी स्थित रेगिस्तान रिसोर्ट में निकोलस ने कमरा किराये पर लिया था और कल दोपहर के बाद से निकोलस कमरे बाहर नहीं निकले.

जैसलमेर घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

इसके बाद रिसोर्ट संचालकों को लगा कि सैलानी कमरे में आराम कर रहे होंगे. ऐसे में उन्होंने डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा. रात को डिनर के लिये निकोलस के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला, जिस पर रिसोर्ट संचालक ने खुहडी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खुलवाया तो कमरे में निकोलस का शव मिला. पुलिस ने सैलानी के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.इसके बाद दूतावास को इस मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि विदेशी सैलानी निकोलस की मौत की सूचना आस्ट्रेलियाई दूतावास को दे दी गई है . शव को जोधपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां पर कल पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और निकोलस के परिजनों के आने के बाद उसका शव उन्हें सौंपा जायेगा. विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेगा की सैलानी की मौत का कारण क्या है?

जैसलमेर: राजस्थान की पर्यटन नगरी में बीती देर रात एक विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खुहडी गांव के एक रिसोर्ट का है. आस्ट्रेलिया के 41 वर्षीय निकोलस जैसलमेर घूमने आए थे. जिनका रिसोर्ट में शव मिलने से सनसनी फैल गई.

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले निकोलस अपने एक भारतीय साथी के साथ जैसलमेर घूमने के लिये आए थे. वे जैसलमेर भ्रमण के बाद वे डेजर्ट सफारी के लिये खुहडी के रेतीले धोरों की तरफ गया थे. वहीं खुहडी स्थित रेगिस्तान रिसोर्ट में निकोलस ने कमरा किराये पर लिया था और कल दोपहर के बाद से निकोलस कमरे बाहर नहीं निकले.

जैसलमेर घूमने आए ऑस्ट्रेलियाई युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

इसके बाद रिसोर्ट संचालकों को लगा कि सैलानी कमरे में आराम कर रहे होंगे. ऐसे में उन्होंने डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा. रात को डिनर के लिये निकोलस के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला, जिस पर रिसोर्ट संचालक ने खुहडी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खुलवाया तो कमरे में निकोलस का शव मिला. पुलिस ने सैलानी के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.इसके बाद दूतावास को इस मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि विदेशी सैलानी निकोलस की मौत की सूचना आस्ट्रेलियाई दूतावास को दे दी गई है . शव को जोधपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां पर कल पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और निकोलस के परिजनों के आने के बाद उसका शव उन्हें सौंपा जायेगा. विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेगा की सैलानी की मौत का कारण क्या है?

Intro:Body:विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत
खुहड़ी के रिसोर्ट में एक विदेशी व्यक्ति का मिला शव
जैसलमेर घूमने आया था विदेशी नागरिक
ऑस्ट्रेलिया निवासी बताया जा रहा है विदेशी नागरिक
41 वर्षीय कोश निकोलस बताया जा रहा है ऑस्ट्रेलिया सैलानी का नाम
कल शव का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया दूतावास में दी सूचना

पर्यटन नगरी जैसलमेर में कल देर रात एक विदेशी सैलानी की संदिग्घ मौत का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खुहडी गांव के एक रिसोर्ट में जैसलमेर घूमने आये आस्ट्रेलिया के निवासी 41 वर्षीय निकोलस का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले निकोलस अपने एक भारतीय साथी के साथ जैसलमेर घूमने के लिये आया था, जहां पर जैसलमेर भ्रमण के बाद वो डेजर्ट सफारी के लिये खुहडी के रेतीले धोरों की तरफ गया था। खुहडी में स्थित रेगिस्तान रिसोर्ट में निकोलस ने कमरा किराये पर लिया था और कल दोपहर के बाद से निकोलस कमरे बाहर नहीं नहीं निकला। रिसोर्ट संचालकों को लगा कि सैलानी कमरे में आराम कर रहा होगा ऐसे में उन्होंने भी उसे डिस्टर्ब करना उचित नहीं समझा लेकिन जब रात को डिनर के लिये निकोलस के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला, जिस पर रिसोर्ट संचालक ने खुहडी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खुलवाया तो कमरे में निकोलस का शव पडा मिला।

पुलिस ने सैलानी के शव को कब्जे में लेते हुए उसे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और इसके बाद दूतावास को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरण कंग ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी सैलानी निकोलस की मौत की सूचना आस्ट्रेलिया दूतावास को दे दी गई है और इसके शव को जोधपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां पर कल इसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और निकोलस के परिजनों के आने के बाद उसका शव उन्हें सौंपा जायेगा। विदेशी सैलानी की संदिग्ध मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेगा की सैलानी की मौत की क्या वजह रही।
बाईट-1- किरण कंग, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.