ETV Bharat / bharat

PM मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी पर अभी भी सस्पेंस - बीजेपी

वाराणसी संसदीय सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में एक अहम मुद्दा बनी हुई है. बीजेपी से पीएम मोदी तो कांग्रेस से प्रियंका का नाम सामने आ रहा है. लेकिन बतौर राजनीतिक एक्सपर्ट राजीव शर्मा प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

प्रियंका गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 12:01 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने में मुश्किल से पांच दिन शेष रह गए हैं. इस सीट से बीजेपी की तरफ पीएम मोदी तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का नाम बतौर उम्मीदवार सामने आ रहा है. प्रियंका गांधी के नाम को लेकर अभी भी एक सस्पेंस बरकरार है. इसी को लेकर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ अपनी राय साझा की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजनीतिक विशेषज्ञ राजीव शर्मा.

इस सीट को लेकर जब ईटीवी भारत ने राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, '26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन दर्ज करने जा रहे हैं, फिर यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल गांधी ने इस बात को लेकर पहले सस्पेंस रखा था कि कांग्रेस का कौन प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेगा. हालांकि, बाद में उन्हों ये भी कहा कि प्रियंका का वाराणसी से बतौर उम्मीदवार खड़ा होना पहले से तय था.'
शर्मा ने कहा, 'वे (कांग्रेस) प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल करने का इंतजार कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है अगर प्रियंका ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व किया है, तो लड़ाई भाजपा बनाम विपक्ष हो सकती है.'
बतौर राजीव शर्मा वाराणसी की स्थिति नई दिल्ली के कांग्रेस-आप गठबंधन की तरह है.

उन्होंने कहा, 'अगर राहुल की जगह सोनिया गांधी होतीं, तो हम कह सकते थे कि प्रियंका वाराणसी से किसी हाई प्रोफाइल उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं, इसलिये हमें अंतिम क्षण तक इंतजार करना होगा.'

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने शालिनी यादव को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. शालिनी कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू हैं.

साल, 2014 के लोकसभा चुनाव में, पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3.77 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. मोदी को उस समय 5.5 लाख वोट मिले थे.

गौरतलब है कि, वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. वहां 19 मई को चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होगा.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने में मुश्किल से पांच दिन शेष रह गए हैं. इस सीट से बीजेपी की तरफ पीएम मोदी तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का नाम बतौर उम्मीदवार सामने आ रहा है. प्रियंका गांधी के नाम को लेकर अभी भी एक सस्पेंस बरकरार है. इसी को लेकर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ अपनी राय साझा की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजनीतिक विशेषज्ञ राजीव शर्मा.

इस सीट को लेकर जब ईटीवी भारत ने राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, '26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन दर्ज करने जा रहे हैं, फिर यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल गांधी ने इस बात को लेकर पहले सस्पेंस रखा था कि कांग्रेस का कौन प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेगा. हालांकि, बाद में उन्हों ये भी कहा कि प्रियंका का वाराणसी से बतौर उम्मीदवार खड़ा होना पहले से तय था.'
शर्मा ने कहा, 'वे (कांग्रेस) प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल करने का इंतजार कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है अगर प्रियंका ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व किया है, तो लड़ाई भाजपा बनाम विपक्ष हो सकती है.'
बतौर राजीव शर्मा वाराणसी की स्थिति नई दिल्ली के कांग्रेस-आप गठबंधन की तरह है.

उन्होंने कहा, 'अगर राहुल की जगह सोनिया गांधी होतीं, तो हम कह सकते थे कि प्रियंका वाराणसी से किसी हाई प्रोफाइल उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं, इसलिये हमें अंतिम क्षण तक इंतजार करना होगा.'

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने शालिनी यादव को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. शालिनी कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू हैं.

साल, 2014 के लोकसभा चुनाव में, पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3.77 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. मोदी को उस समय 5.5 लाख वोट मिले थे.

गौरतलब है कि, वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. वहां 19 मई को चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होगा.

Intro:New Delhi: With hardly five days left for filling nominations for the much talked Varanasi Lok Sabha seat in Uttar Pradesh, suspense over Congress general secretary Priyanka Gandhi contesting against Prime Minister Narendra Modi continus.


Body:"I believe the picture will be clear after April 26 when Prime Minister Narendra Modi file his nominations. As Rahul Gandhi himself said that Congress has already decided whether Priyanka would contest from Varanasi or not...Rahul Gandhi himself kept the matter under suspense," said New Delhi based political and strategic affairs expert Rajeev Sharma.

"They (Congress) are waiting for the Prime Minister to file his nominations," said Sharma.

"It could have been the best option if Priyanka has represented as a joint opposition candidate, then the fight could have been BJP versus opposition," said Sharma.

The expert feels that the Varanasi situation is like that of New Delhi's Congress-AAP alliance.

"Had it been Sonia Gandhi, we could have said Priyanka will not contest from Varanasi against a high profile candidate as it's not Congress culture, but as Rahul Gandhi is the Congress president we have to wait till the last moment...," said Sharma.



Conclusion:The Samajwadi Party (SP) has announced Shalini Yadav as it's candidate for the Varanasi Lok Sabha seat.

Shalini is the daughter-in-law of former Congress Leader and Union Minister late Shyam Lal Yadav.

In 2014 Lok Sabha election, Modi won from Varanasi Lok Sabha seat with a margin of 3.77 lakh votes from his opponent Arvind Kejriwal of Aam Admi Party (AAP).

Modi had received 5.5 lakh votes in 2014 election.

The last date for filling nominations for the Varanasi Lok Sabha seat is April 29. Varanasi will go for polling on the final phase of election on May 19.

end.
Last Updated : Apr 25, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.