नई दिल्ली : गैस सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. कल से दो दिन तक चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन को सभी राज्यों में जिलास्तर पर किया जाएगा, जिसमें महिला कांग्रेस केंद्र सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग करेगी.
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, 'अगस्त के महीने से लेकर फरवरी तक छह बार गैस सिलेंडरों का दाम बढ़ाए गए हैं. इस समय देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. आर्थिक संकट है. व्यापार ठप है. आम आदमी त्रस्त है और केंद्र सरकार छह बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा चुकी है, जो भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले महंगाई का मुद्दा उठा रहे थे उसी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के 24 घंटे के अंदर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके खिलाफ महिला कांग्रेस कल सभी राज्यों में आंदोलन करेगी.
आपको बता दें कि हाल ही में सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 144.50 रुपये से ले कर 149 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद सिलेंडर की कीमत देश की राजधानी 858.50 रुपये की हो गई है. वहीं कोलकाता में तो गैस सिलेंडर की कीमत 896 रुपये तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद उत्तरी गोवा में धारा 144 लागू : सरकार
सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज फिर मोदी सरकार ने देश की महिलाओं, आम आदमी के बजट पर डाका डाला है. मोदी जी ने गैस सिलेंडर का भाव 144 रुपये बढ़ा दिया. साढ़े पांच साल में सिलेंडर के दाम में 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसे कहते हैं जनता के बजट पर करंट लगाना.