ETV Bharat / bharat

महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने  निकाला  'मैं साहस हूं' मार्च - केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक 'मैं साहस हूं' मार्च निकाला. इससे पहले अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी ने की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने राहुल गांधी के गए बयान 'रेप इन इंडिया' का समर्थन करते हुए केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री पर निशाना साधा है. साथा ही उन्होंने 'मैं साहस हूं' नाम से एक रैली निकालने की बात कही थी.

ETV BHARAT
अखिलय भारती महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक 'मैं साहस हूं' मार्च निकाला.

हाथों में मोमबत्तियाँ पकड़े और माथे पर काले कपड़े बांधते हुए, सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा सरकार और उन लोगों के खिलाफ नारे लगाए, जिन पर बलात्कार के इतने जघन्य अपराध का आरोप है.

महिला सुरक्षा को लेकर AIMC ने निकाला मार्च

ईटीवी भारत से बात करते हुए, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख, कुमारी शैलजा ने कहा कि महिला कांग्रेस ने इस मार्च का आयोजन किया है.

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. जब तक भाजपा सरकार इन अपराधों के आरोपियों के खिलाफ कुछ सख्त कार्रवाई नहीं करती है, संख्या बढ़ती रहेगी.

इस सरकार को हमारे देश के बलात्कार पीड़ितों के लिए प्रचलित न्याय का एक उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जिस तरह का अपराध हम देख रहे हैं वह बहुत ही घृणित है. हमें, महिलाओं के लिए, अपनी आवाज उठाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है. हम पीड़ित नहीं हैं, हम इन अपराधों के लिए झुकने वाले नहीं हैं.

एकजुटता मार्च का नेतृत्व AIMC अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया. कुमारी शैलजा और अलका लांबा भी इस मार्च में शामिल हुईं.

पढ़ें : राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी ने की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया राहुल का राहुल गांधी का समर्थन साधा स्मृति पर निशाना

आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी पर पलटवार किया.

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को देश में बढ़ते बलात्कारों के लिए जिम्मेदार ठहराया था, और उन्नाव रेप केस पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. जिसे लेकर स्म़ति इरानी ने राहुल गांधी के बयान का लोकसभा में विरोध किया था.

इस दौरान सुष्मिता देव ने राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हम रैली में बेरोगारी और किसान जैसे मुद्दों पर बात कर सकतें हैं तो फिर महिला सुरक्षा की बात क्यों नहीं कर सकते.

सुष्मिता देव की प्रेस कॉन्फ्रेस

उन्होने कहा कि पहले जब हम अखबार पढ़ते थे, तो हमें भारत के बारे में अच्छी बातें पता चलती थीं. लेकिन आज हमारे देश के अखबार की हेडलाइन रेप इन इंडिया आ रही है. तो राहुल गांधी ने सवाल उठा कर क्या गलत किया है.

पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

उन्होने निर्भया केस की में देरी को लेकर केेद्रीय मेंत्री स्मृति इरानी पर सवाल उठाए. उन्नाव में हुए कांड पर निशाना साधते हुए देव ने कहा कि जब एक पिड़िता को घर के बाहर धमकी पत्र चिपकाया जाता है, फिर उसे कचहरी जाते वक्त जला दिया जाता है.

उस समय हमारे प्रधानमंत्री और महिला और बाल विकास मंत्री के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है.

सुष्मिता देव ने आगे कहा कि सदने में भाजपा की तरफ से बोलने वाली महिलाओं को उन सांसदों के खिलाफ भी बोलना चाहीए जो उनकी अपनी पार्टी में हैं और उनपर इस तरह के संगीन आरोप हैं.

सुष्मिता देव ने राहुल गांधी द्वारा महिलाओं के मुद्दों को उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

नई दिल्ली : भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक 'मैं साहस हूं' मार्च निकाला.

हाथों में मोमबत्तियाँ पकड़े और माथे पर काले कपड़े बांधते हुए, सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा सरकार और उन लोगों के खिलाफ नारे लगाए, जिन पर बलात्कार के इतने जघन्य अपराध का आरोप है.

महिला सुरक्षा को लेकर AIMC ने निकाला मार्च

ईटीवी भारत से बात करते हुए, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख, कुमारी शैलजा ने कहा कि महिला कांग्रेस ने इस मार्च का आयोजन किया है.

महिलाओं के खिलाफ अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. जब तक भाजपा सरकार इन अपराधों के आरोपियों के खिलाफ कुछ सख्त कार्रवाई नहीं करती है, संख्या बढ़ती रहेगी.

इस सरकार को हमारे देश के बलात्कार पीड़ितों के लिए प्रचलित न्याय का एक उदाहरण स्थापित करने की आवश्यकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जिस तरह का अपराध हम देख रहे हैं वह बहुत ही घृणित है. हमें, महिलाओं के लिए, अपनी आवाज उठाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है. हम पीड़ित नहीं हैं, हम इन अपराधों के लिए झुकने वाले नहीं हैं.

एकजुटता मार्च का नेतृत्व AIMC अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया. कुमारी शैलजा और अलका लांबा भी इस मार्च में शामिल हुईं.

पढ़ें : राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी ने की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया राहुल का राहुल गांधी का समर्थन साधा स्मृति पर निशाना

आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी पर पलटवार किया.

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को देश में बढ़ते बलात्कारों के लिए जिम्मेदार ठहराया था, और उन्नाव रेप केस पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. जिसे लेकर स्म़ति इरानी ने राहुल गांधी के बयान का लोकसभा में विरोध किया था.

इस दौरान सुष्मिता देव ने राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हम रैली में बेरोगारी और किसान जैसे मुद्दों पर बात कर सकतें हैं तो फिर महिला सुरक्षा की बात क्यों नहीं कर सकते.

सुष्मिता देव की प्रेस कॉन्फ्रेस

उन्होने कहा कि पहले जब हम अखबार पढ़ते थे, तो हमें भारत के बारे में अच्छी बातें पता चलती थीं. लेकिन आज हमारे देश के अखबार की हेडलाइन रेप इन इंडिया आ रही है. तो राहुल गांधी ने सवाल उठा कर क्या गलत किया है.

पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

उन्होने निर्भया केस की में देरी को लेकर केेद्रीय मेंत्री स्मृति इरानी पर सवाल उठाए. उन्नाव में हुए कांड पर निशाना साधते हुए देव ने कहा कि जब एक पिड़िता को घर के बाहर धमकी पत्र चिपकाया जाता है, फिर उसे कचहरी जाते वक्त जला दिया जाता है.

उस समय हमारे प्रधानमंत्री और महिला और बाल विकास मंत्री के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है.

सुष्मिता देव ने आगे कहा कि सदने में भाजपा की तरफ से बोलने वाली महिलाओं को उन सांसदों के खिलाफ भी बोलना चाहीए जो उनकी अपनी पार्टी में हैं और उनपर इस तरह के संगीन आरोप हैं.

सुष्मिता देव ने राहुल गांधी द्वारा महिलाओं के मुद्दों को उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

Intro:New Delhi: All India Mahila Congress President, Sushmita Dev hits back at Union Minister of Women and Child Development, Smriti Irani over her remarks against the Congress leader Rahul Gandhi for accusing the government over the increase in rapes in nation, and questioned her silence over the Unnao rape case.


Body:Dev also extended her support to the former Congress President over his statement of 'Rape in India' which triggered an uproar in Parliament, on Friday. She said, "The Union Minister needs to look back from her seat inside the Parliament, there are a number of people who have been accused of such heinous crime of rape and murder. Why does she always keep mum when it comes to her own party members? Why doesn't she said even a single word about the rising onion prices and Unnao rape case?"

Even Rahul Gandhi himself refused to apologize for his 'Rape in India' remark and said that the BJP is trying to divert attention from the northeast, which is witnessing widespread violence due to Citizenship Act.

All India Mahila Congress has also organized a solidarity march, namely "Main Sahas hun", from Mandi House to Jantar Mantar, on Friday, in which party members from all over the country to raise concerns over the rise in crimes against women in the country.


Conclusion:"Though this march has been organized by a political party but this issue is not at all political. Hence, we want to invite each and every woman of this country, who ever is concerned about this issue, to participate in this march," said Sushmita. Congress party's General Secretary, Priyanka Gandhi is also being expected to join the rally.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.