ETV Bharat / bharat

रिया और शौविक की बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टली - bail plea of Rhea Chakraborty and shovik

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुंबई में भारी बारिश के चलते आज सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

bail plea of Rhea Chakraborty and shovik
रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 11:49 AM IST

मुंबई : भारी बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया और शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज की सुनवाई टल गई है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिये याचिका दायर की , जिस पर आज सुनवाई होनी थी.

रिया के वकील सतीश ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शहर में गंभीर जलभराव के बाद हाईकोर्ट के लिए आज अवकाश घोषित की है. आज रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. जो अब टल गई है.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

उधर, विशेष एनडीपीएस अदालत ने यहां रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

राजपूत के सहायक सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत अभिनेता के लिये मादक द्रव्य हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बाद में मिरांडा, राजपूत के निजी सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने जमानत के लिये उच्च न्यायालय का रुख किया था.

पढ़ें - ड्रग्स केस : जरूरत पड़ने पर दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकता है एनसीबी

न्यायमूर्ति कोतवाल ने पिछले हफ्ते उनकी जमानत पर सुनवाई की थी.

उनकी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होनी है.

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि वह उन लोगों को सतर्क कर सकती है, जिनका नाम उसने एनसीबी के समक्ष दिये बयान में लिया है.

मुंबई : भारी बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया और शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज की सुनवाई टल गई है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिये याचिका दायर की , जिस पर आज सुनवाई होनी थी.

रिया के वकील सतीश ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शहर में गंभीर जलभराव के बाद हाईकोर्ट के लिए आज अवकाश घोषित की है. आज रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. जो अब टल गई है.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

उधर, विशेष एनडीपीएस अदालत ने यहां रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

राजपूत के सहायक सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत अभिनेता के लिये मादक द्रव्य हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बाद में मिरांडा, राजपूत के निजी सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने जमानत के लिये उच्च न्यायालय का रुख किया था.

पढ़ें - ड्रग्स केस : जरूरत पड़ने पर दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकता है एनसीबी

न्यायमूर्ति कोतवाल ने पिछले हफ्ते उनकी जमानत पर सुनवाई की थी.

उनकी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होनी है.

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि वह उन लोगों को सतर्क कर सकती है, जिनका नाम उसने एनसीबी के समक्ष दिये बयान में लिया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.