नई दिल्ली : कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहले ही शामिल हो चुके भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो लाख के पार जा पहुंची है. हालांकि इनमें एक लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8,909 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के अब तक कुल 2,07,615 केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान 5,815 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 217 मौतें भी शामिल हैं.
मंत्रालय के अनुसार देश में संप्रति कुल 1,01,497 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 1,00,303 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 4,776 लोग शामिल हैं.
संक्रमितों के ठीक होने की दर 48 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की मौजूदा दर 48.31 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 72 हजार से अधिक
राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार से पार जाते हुए 72,300 तक जा पहुंचा है. तमिलनाडु (24,586), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (22,132), गुजरात (17,617) व राजस्थान (9,373) शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं.
महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 2,465 तक पहुंचा
वैसे मृतकों की संख्या के हिसाब से देखें महाराष्ट्र (2,465) के बाद गुजरात है, जहां अब तक 1,092 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः दिल्ली में 556, मध्य प्रदेश में 364 और पश्चिम बंगाल में 335 मौतें हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश (222) व राजस्थान (203) में भी दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तमिलनाडु में यह आंकड़ा 197 तक पहुंचा है.