हैदराबाद : प्रवासी मजदूरों को मुद्दे को लेकर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को भारत के श्रमिक नहीं चाहिए, बल्कि वह बंगलादेश से मजदूर चाहिए.
ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में ममता बनर्जी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर उनके राज्य के लोग वापस पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं, तो उन्हें उनका स्वागत करना चाहिए और उनकी ट्रेन का किराया भी ममता को देना चाहिए.
उन्होंने ममता पर आरोप लगाया कि उन्हें भारत के श्रमिक नहीं चाहिए, बल्कि वह बंगलादेश से मजदूर चाहिए. यह काफी दुखद बात है. इस बीच उन्होंने राज्य सरकार विनती की कि वह अपने मजदूरों को वापस बुलांए.
पढ़ें- बंगाल में लागू नहीं होगा केंद्र द्वारा प्रस्तावित रात्रि कर्फ्यू : ममता
उन्होंने कहा आने वाले समय में हमें मजदूरों के लिए और काम करना है और उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाना है.
गौरतलब है कि मंत्री सुरेश अंगाड़ी अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं. कुछ दिन पूर्व अर्थव्यवस्था की सुस्ती संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा था कि ट्रेनों और एयरपोर्ट फुल हैं, शादियां हो रही हैं, इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है.