नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रतिबंध के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वो बायोपिक के निर्माताओं द्वारा दायर याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते.
दरअसल, चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक पर बैन लगा दिया था.
जिसके बाद फिल्म निर्माता ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी.
पढ़ें- बायोपिक पर बोलीं ममता, इससे मेरा कोई संबंध नहीं
आपको बता दें कि सुनवाई के लिए बनाई गई पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल हैं.