ETV Bharat / bharat

थानों में मानव अधिकारों का हनन रोकने के लिये लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे - cctv camera in police station

थानों में मानव अधिकारों का हनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पर न्यायालय आदेश पारित करेगा. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने पीठ से कहा कि कई राज्यों ने 2017 के मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के अनुपालन के बारे में तीन अप्रैल, 2018 को हलफनामे दाखिल किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

supreme court
supreme court
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने कहा कि देशभर के थानों में मानव अधिकारों का हनन रोकने के प्रयास में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बारे में उचित आदेश पारित किया जाएगा.

न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन, न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने थानों में सीसीटीवी फुटेज कम से कम 45 दिन तक सुरक्षित रखने और इसके भंडारण की समुचित व्यवस्था के बारे में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी की. पीठ ने कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा.

पीठ ने कहा, इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये हमे अंतत: आदेश पारित करना होगा.

शीर्ष अदालत ने हिरासत में यातना से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान इस साल जुलाई में 2017 का वह मामला पुनर्जीवित किया था, जिसमें मानव अधिकारों का हनन रोकने के लिए देश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, घटना स्थल की वीडियोग्राफी करने और केंद्रीय निगरानी समिति और प्रत्येक राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश में ऐसी ही समितियां गठित करने का आदेश दिया गया था.

इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने सुनवाई शुरू होते ही पीठ से कहा कि कई राज्यों ने 2017 के मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के अनुपालन के बारे में तीन अप्रैल, 2018 को हलफनामे दाखिल किए हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने 1117 थानों में 859 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जबकि मिजोरम ने 40 थानों में 147, मणिपुर ने 87 और सिक्किम ने थानों में नहीं, बल्कि जेलों में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

पीठ ने कहा कि उसे राज्यों में प्रत्येक जिले में कुल थानों की संख्या के बारे में अतिरिक्त हलफनामे की जरूरत है और वह देखना चाहती है कि थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और इनकी जिम्मेदारी निर्धारित करनी है.

दवे ने जवाब दिया कि इन सीसीटीवी कैमरों के काम करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होनी चाहिए.

अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल, जिनसे न्यायालय ने इस मामले में सहयोग करने का अनुरोध किया था, ने कहा कि राज्य सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थानों में सीसीटीवी कैमरों के सुचारू ढंग से काम करने के लिए इन थानों के लिए बिजली आपूर्ति और इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी और इस संबंध में सभी के लिए प्रश्नावली जारी करनी होगी.

पढ़ें :- ओडिशा सरकार पर एनएचआरसी सख्त, डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस

पीठ ने कहा, हमारा सरोकार पुलिस ज्यादतियों के बारे में है और ज्यादा जरूरी यह है कि निगरानी समिति इन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर तत्काल कार्रवाई करने की स्थिति में होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने सुझाव दिया कि निगरानी समिति में पुलिस आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्य सरकार निगरानी समिति का गठन करेगी.

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद दिवाकर ने भी कहा कि राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित किए गए हैं.

पीठ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कुछ राज्यों ने न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन किया है, लेकिन न्यायालय इसे एक मामले के रूप में नहीं, बल्कि इसे समग्र रूप में देख रही है.

वेणुगोपाल ने सुझाव दिया कि निगरानी समिति की एक हेल्पलाइन भी होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की ज्यादती उसके संज्ञान में लाई जा सके.

पढ़ें :- भारत में पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के आंकड़ों पर एक नजर

पीठ ने कहा कि वह इस संबंध में एक दो दिन में आदेश पारित करेगी, लेकिन इस बीच उसने 27 नवंबर तक दवे को लिखित में अपने सुझाव पेश करने का निर्देश दिया.

शीर्ष अदालत ने 16 जुलाई को धारा 161 के तहत पुलिस के समक्ष आरोपी के बयान ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग से दर्ज करने ओर थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के व्यापक सवाल पर केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा था.

पीठ ने इस तथ्य का जिक्र किया था कि तीन अप्रैल, 2018 के आदेश में प्रत्येक राज्य में एक निगरानी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया था, ताकि एक स्वतंत्र समिति सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन करके समय-समय पर अपनी टिप्पणियों के साथ रिपोर्ट प्रकाशित करे.

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने कहा कि देशभर के थानों में मानव अधिकारों का हनन रोकने के प्रयास में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बारे में उचित आदेश पारित किया जाएगा.

न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन, न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने थानों में सीसीटीवी फुटेज कम से कम 45 दिन तक सुरक्षित रखने और इसके भंडारण की समुचित व्यवस्था के बारे में दायर याचिका पर सुनवाई पूरी की. पीठ ने कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा.

पीठ ने कहा, इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये हमे अंतत: आदेश पारित करना होगा.

शीर्ष अदालत ने हिरासत में यातना से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान इस साल जुलाई में 2017 का वह मामला पुनर्जीवित किया था, जिसमें मानव अधिकारों का हनन रोकने के लिए देश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, घटना स्थल की वीडियोग्राफी करने और केंद्रीय निगरानी समिति और प्रत्येक राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश में ऐसी ही समितियां गठित करने का आदेश दिया गया था.

इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने सुनवाई शुरू होते ही पीठ से कहा कि कई राज्यों ने 2017 के मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के अनुपालन के बारे में तीन अप्रैल, 2018 को हलफनामे दाखिल किए हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने 1117 थानों में 859 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जबकि मिजोरम ने 40 थानों में 147, मणिपुर ने 87 और सिक्किम ने थानों में नहीं, बल्कि जेलों में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

पीठ ने कहा कि उसे राज्यों में प्रत्येक जिले में कुल थानों की संख्या के बारे में अतिरिक्त हलफनामे की जरूरत है और वह देखना चाहती है कि थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और इनकी जिम्मेदारी निर्धारित करनी है.

दवे ने जवाब दिया कि इन सीसीटीवी कैमरों के काम करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होनी चाहिए.

अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल, जिनसे न्यायालय ने इस मामले में सहयोग करने का अनुरोध किया था, ने कहा कि राज्य सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थानों में सीसीटीवी कैमरों के सुचारू ढंग से काम करने के लिए इन थानों के लिए बिजली आपूर्ति और इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी और इस संबंध में सभी के लिए प्रश्नावली जारी करनी होगी.

पढ़ें :- ओडिशा सरकार पर एनएचआरसी सख्त, डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस

पीठ ने कहा, हमारा सरोकार पुलिस ज्यादतियों के बारे में है और ज्यादा जरूरी यह है कि निगरानी समिति इन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर तत्काल कार्रवाई करने की स्थिति में होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने सुझाव दिया कि निगरानी समिति में पुलिस आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राज्य सरकार निगरानी समिति का गठन करेगी.

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद दिवाकर ने भी कहा कि राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे सुनिश्चित किए गए हैं.

पीठ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कुछ राज्यों ने न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन किया है, लेकिन न्यायालय इसे एक मामले के रूप में नहीं, बल्कि इसे समग्र रूप में देख रही है.

वेणुगोपाल ने सुझाव दिया कि निगरानी समिति की एक हेल्पलाइन भी होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की ज्यादती उसके संज्ञान में लाई जा सके.

पढ़ें :- भारत में पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के आंकड़ों पर एक नजर

पीठ ने कहा कि वह इस संबंध में एक दो दिन में आदेश पारित करेगी, लेकिन इस बीच उसने 27 नवंबर तक दवे को लिखित में अपने सुझाव पेश करने का निर्देश दिया.

शीर्ष अदालत ने 16 जुलाई को धारा 161 के तहत पुलिस के समक्ष आरोपी के बयान ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग से दर्ज करने ओर थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के व्यापक सवाल पर केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा था.

पीठ ने इस तथ्य का जिक्र किया था कि तीन अप्रैल, 2018 के आदेश में प्रत्येक राज्य में एक निगरानी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया था, ताकि एक स्वतंत्र समिति सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन करके समय-समय पर अपनी टिप्पणियों के साथ रिपोर्ट प्रकाशित करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.