ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति, संख्या बढ़कर 34 हुई - supreme court

उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है, जिससे शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. बता दें, यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. पढ़ें पूरी खबर...

कृष्ण मुरारी, एस आर भट्ट, रामसुब्रह्मण्यम, रिषीकेश रॉय
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:07 AM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है. इसके बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति एस आर भट्ट, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति रिषीकेश रॉय को शीर्ष न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी.

न्यायमूर्ति रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति मुरारी क्रमश: हिमाचल प्रदेश और पंजाब उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

वहीं, न्यायमूर्ति भट्ट और न्यायमूर्ति रॉय क्रमश: राजस्थान और केरल उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में आएंगे चार नए जज, कॉलेजियम ने सरकार को भेजे नाम

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय में काफी संख्या में मामलों के लंबित होने को मद्देनजर सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़ा कर 34 की थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है. इसके बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति एस आर भट्ट, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति रिषीकेश रॉय को शीर्ष न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी.

न्यायमूर्ति रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति मुरारी क्रमश: हिमाचल प्रदेश और पंजाब उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

वहीं, न्यायमूर्ति भट्ट और न्यायमूर्ति रॉय क्रमश: राजस्थान और केरल उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में आएंगे चार नए जज, कॉलेजियम ने सरकार को भेजे नाम

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय में काफी संख्या में मामलों के लंबित होने को मद्देनजर सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़ा कर 34 की थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI DEL66
LAW-SC-JUDGES
SC gets four new judges; strength reaches 34
         New Delhi, Sep 18 (PTI) Four new judges were on Wednesday appointed to the Supreme Court, taking its strength to 34, the highest-ever.
         According to separate Law Ministry notifications, justices Krishna Murari, SR Bhat, V Ramasubramanian and Hrishikesh Roy have been appointed as judges of the top court. PTI NAB
ZMN
09182121
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.