ETV Bharat / bharat

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया - brahmos

ओडिशा में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया.

कांसेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:04 AM IST

बालासोरः ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सूत्रों ने कहा कि मिसाइल के पोत रोधी संस्करण को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से प्रक्षेपित किया गया.

रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता सटीक है। ब्रह्मोस को जमीन, समुद्र और हवा से दागा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर के करीब है और यह भारत के लिये रणनीतिक हथियार है क्योंकि चीन और पाकिस्तान से मिलने वाली चुनौतियों के लिए संभावित प्रतिरोधक के तौर पर काम करेगी.

डीआरडीओ और ब्रह्मोस के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और वैज्ञानिक इस परीक्षण के मौके पर मौजूद थे.

बालासोरः ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सूत्रों ने कहा कि मिसाइल के पोत रोधी संस्करण को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से प्रक्षेपित किया गया.

रक्षा सूत्रों ने कहा कि यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता सटीक है। ब्रह्मोस को जमीन, समुद्र और हवा से दागा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर के करीब है और यह भारत के लिये रणनीतिक हथियार है क्योंकि चीन और पाकिस्तान से मिलने वाली चुनौतियों के लिए संभावित प्रतिरोधक के तौर पर काम करेगी.

डीआरडीओ और ब्रह्मोस के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और वैज्ञानिक इस परीक्षण के मौके पर मौजूद थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BALASORE CAL6
OD-DEF-BRAHMOS
Supersonic cruise missile BrahMos test fired
          Balasore (Odisha), Jun 4 (PTI) Supersonic cruise missile BrahMos on Tuesday was test fired from the Integrated Test Range (ITR) at Chandipur in Odisha.
         The anti-ship version of the missile was launched around noon from the launch complex-3 of the ITR, Defence Research and Development (DRDO) sources said.
         Described as the world's fastest supersonic cruise missile with high rate of precision and accuracy, BrahMos can be fired from land, sea and air, defence sources said.
         The missile, with a strike range of around 290 km, is a strategic asset for India as it would act as a deterrence against any possible threats from China and Pakistan, they said.
         Senior defence officials and scientists from DRDO and BrahMos witnessed the trial.
         BrahMos is a joint venture between the DRDO and the NPOM of Russia.
         The highly versatile BrahMos has been operationalised in the Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force.
         BRAHMOS has established itself as a major force multiplier in modern-day complex battlefields with its impeccable land-attack, anti-ship capabilities with multi-role and multi-platform abilities. PTI COR SKN SBN
SOM
SOM
06042059
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.