मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है. पुलिस ने अनुराग को गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे पेश होने को कहा है.
मामला सामने आने के बाद पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री पायल घोष ने बताया था कि वह अनुराग कश्यप से पहली बार काम के सिलसिले में अपने मैनेजर के साथ उनके ऑफिस पहुंची थी, जहां मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. उसके बाद उन्होंने काम के बारे में बात करने के लिए मुझे अपने घर बुलाया था, जहां उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया.
बकौल पायल, 'मेरी उनसे कोई खास बातचीत नहीं थी, न ही मैं उनको ज्यादा अच्छे से जानती थी. अगर आपके पास कोई किसी काम से या फिर काम मांगने आता है तो कोई कैसे किसी के साथ इतना गलत कर सकता है, लेकिन इस बात के बाहर आने के बाद मैं खुश हूं, क्योंकि मैं काफी समय से इस बात को अपने अंदर दबाए हुई थी.'
इससे पहले विगत 19 सितंबर को अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे. यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पायल ने पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने एक ट्वीट में अपनी सुरक्षा को भी खतरा बताया था.
अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने मुझे बहुत बुरी तरह मजबूर किया है. मेरी सुरक्षा खतरे में है.' पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, कृपया कार्रवाई करें और एक रचनात्मक आदमी के पीछे छिपे राक्षस के चेहरे को देश के सामने लाएं.'
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी पायल को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी थी. रेखा शर्मा ने पायल से पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि आप मुझे ई-मेल आईडी- ncw@nic.in पर विस्तार से अपना पक्ष भेज सकती हैं. उन्होंने कहा कि महिला आयोग इस पूरे मामले को देखेगा.