भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का नाम घोषित किया है. सुमेर सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जुड़े नेता माने जाते है. पूर्व सांसद दीवान सिंह सोलंकी के भतीजे सुमेर सिंह सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर थे.
डॉ. सोलंकी को कई बार शासकीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. हालांकि वह बीजेपी में नया चेहरा माने जा रहे हैं. बड़वानी जिले में संघ के लिए काम करने वाले लोगों में शामिल हैं.
पढे़ं : लोकसभा में बोले शाह - दिल्ली में दंगा करने यूपी से आए 300 से ज्यादा लोग
सुमेर सिंह सोलंकी सिंधिया के बाद बीजेपी की तरफ से राज्यसभा जाने के लिए दूसरे उम्मीदवार होंगे. वह बड़वानी के शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर थे. सोलंकी विचार नाम से एक संस्था भी चलाते हैं, जो समाजिक सरोकारों से जुड़े कामकाज करती है. अब तक पर्दे के पीछे काम करने वाले सुमेर सिंह सोलंकी का बीजेपी ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.