ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को बढ़ाना पीएम का गरीबों के प्रति प्रेम : भाजपा - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया है. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि यह प्रधानमंत्री का गरीबों के प्रति प्रेम है. पढ़ें पूरी खबर...

Sudesh Verma bjp spokesperson
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढा दिया है. इस बात को लेकर विरोधी पार्टियों ने हमला शुरू कर दिया है. इसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा का कहना है कि विपक्ष यह सब बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम की योजनाओं पर उंगली उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पीएम का गरीबों के प्रति प्रेम

इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से विपक्ष के आरोपों को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि नवंबर तक मुफ्त राशन देने की बात प्रधानमंत्री ने की है. गरीबों को क्या चाहिए वह समझने वाले प्रधानमंत्री हैं और वह एक मसीहा के रूप में उभरे हैं. यह काम वहीं कर सकता है जो गरीबों के साथ है और गरीबों को लेकर संवेदना रखता हो.

उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है. ताकि वह भी अपने काम धंधे पर केंद्रित कर पाएं और खाने की चिंता उनके सामने न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री ने नवंबर तक उन गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई. इसके लिए 90,000 करोड़ की राशि अतिरिक्त खर्च की जाएगी. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का जो गरीबों के प्रति प्रेम है उसकी वजह से ही यह कदम उठाया गया है ना की किसी चुनाव को देखते हुए.

पढ़ें- कोरोना जागरूकता : राहुल ने चार भारतीय नर्सों से की बात, वीडियो जारी

फिलहाल कांग्रेसी इसे बिहार चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पार्टी से न सिर्फ बिहार चुनाव बल्कि एक व्यापक स्तर पर देश की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लगभग 80 करोड़ जनता को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बनाया गया है. इसका व्यापक लाभ सरकार उठाने की कोशिश में है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढा दिया है. इस बात को लेकर विरोधी पार्टियों ने हमला शुरू कर दिया है. इसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा का कहना है कि विपक्ष यह सब बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम की योजनाओं पर उंगली उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पीएम का गरीबों के प्रति प्रेम

इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से विपक्ष के आरोपों को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि नवंबर तक मुफ्त राशन देने की बात प्रधानमंत्री ने की है. गरीबों को क्या चाहिए वह समझने वाले प्रधानमंत्री हैं और वह एक मसीहा के रूप में उभरे हैं. यह काम वहीं कर सकता है जो गरीबों के साथ है और गरीबों को लेकर संवेदना रखता हो.

उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है. ताकि वह भी अपने काम धंधे पर केंद्रित कर पाएं और खाने की चिंता उनके सामने न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री ने नवंबर तक उन गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई. इसके लिए 90,000 करोड़ की राशि अतिरिक्त खर्च की जाएगी. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का जो गरीबों के प्रति प्रेम है उसकी वजह से ही यह कदम उठाया गया है ना की किसी चुनाव को देखते हुए.

पढ़ें- कोरोना जागरूकता : राहुल ने चार भारतीय नर्सों से की बात, वीडियो जारी

फिलहाल कांग्रेसी इसे बिहार चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन पार्टी से न सिर्फ बिहार चुनाव बल्कि एक व्यापक स्तर पर देश की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लगभग 80 करोड़ जनता को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बनाया गया है. इसका व्यापक लाभ सरकार उठाने की कोशिश में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.