वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के शीर्ष विज्ञान बोर्ड में भारतीय अमेरिकी सुदर्शनम बाबू को नियुक्त किया है.
ह्वाइट हाउस ने कहा कि प्रतिष्ठित ओक रिज नेशनल लेबोरेट्री (ओआरएनएल) के बाबू को छह वर्ष के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.
बाबू ने 1988 में आईआईटी-मद्रास से प्रौद्योगिकी में स्नातोकत्तर की डिग्री और उससे पहले 1986 में कोयंबटूर में पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी.
उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मेटीरियल साइंस एंड मेटैलर्जी में पीएचडी की. वह इस समय इंटरडिसिप्लनेरी रिसर्च एंड ग्रेजुएट एजुकेशन के लिए ब्रेडसन सेंटर में निदेशक हैं और ओआरएनएल में सेवाएं दे रहे हैं.
बाबू इस प्रतिष्ठित बोर्ड में चुने जाने वाले तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं. इससे पहले सेतुरमन पंचनाथन और सुरेश वी गरीमेला इसके सदस्य नियुक्त किए जा चुके हैं.