नई दिल्ली : राज्यसभा में SPG संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून की नजर में जब सब लोग समान हैं, तो उन्हें SPG सुरक्षा क्यों दी जानी चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'मैं इस बिल का स्वागत करता हूं. तर्क दिया जाता है कि एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई.'
स्वामी ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या उनके गार्ड ने ही की. जब उनकी हत्या हुई तो वह दौरे पर नहीं थीं बल्कि उनके घर में ही हत्या हुई.
भाजपा सांसद ने कहा, 'राजीव गांधी के मामले में मैं केटीएस तुलसी को चुनौती देता हूं. क्योंकि एसपीजी वापस ली गई और उनकी हत्या हो गई.'
पढ़ें - संसद में बोले गृहमंत्री शाह- सिर्फ गांधी परिवार क्यों, पूरे देश की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए
स्वामी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी स्वंय नलिनी से मिलने गई थीं क्योंकि उन्हें इस्लामिक आतंकियों से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि वह सेक्युलर हैं. उनसे हमें खतरा है.
इतना ही नहीं वरन स्वामी ने यह भी कहा, 'मैं कांग्रेस के नेताओं को जिंदा देखना चाहता हूं, ताकि उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाते देख सकूं.'