नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस्तीफे की घोषणा है.
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें से एक भी सीट पर कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई है.
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी ली थी. साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करने की बात भी कही.
वहीं उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए भाजपा और आप पार्टी के ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराया था.