नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को भाजपा नेता गोपाल भार्गव पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि क्योंकि 'संघी विज्ञान' का अध्ययन लोगों को बेवकूफ बना सकता है.
दरअलस, भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि अगर बच्चों को बचपन से मांसाहारी भोजन दिया जाएगा तो नरभक्षी हो जाएंगे.
सिंघवी ने इसी बयान को लेक ट्वीट करते हुए कहा कि अगर अंडे का सेवन बच्चों को नरभक्षी बना सकता है, तो संघी विज्ञान (संघ की विचारधारा) का अध्ययन लोगों को बेवकूफ बना सकता है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में मिड डे मील और आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा देने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले पर गोपाल भार्गव ने गुरुवार को टिप्पणी की. भार्गव ने कहा कि भारत के जो संस्कार है, सनातन संस्कृति में मांसाहार निषिद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का मोदी सरकार पर 'जासूसी' का आरोप, अदालत की निगरानी में जांच की मांग
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि जल्द ही राज्य की आंगनवाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाने के लिए अंडा दिया जाएगा. यह योजना अगले महीने से शुरू हो सकती है. उनका दावा है कि इससे कुपोषण को मिटाने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अंडा मांसाहारी भोजन नहीं है