नई दिल्ली : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान सीबीएसई द्वारा कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के मामले पर वह स्वत: संज्ञान ले.
800 से अधिक छात्रों की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करना छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने जैसा है.
पढ़ें- अवमानना केस : प्रशांत भूषण व अन्य की याचिका पर सुनवाई 13 को
छात्रों का कहना है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों से उपस्थित होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? छात्र परीक्षा के महत्व का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन केवल इस महामारी की स्थिति में इस माननीय अदालत के उचित निर्देश की मांग कर रहे हैं.