गुवाहाटी : भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य सरकार 'लव जिहाद' के खिलाफ 'कड़ी लड़ाई' शुरू करेगी. विधानसभा का चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित है.
डिब्रूगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक में उन्होंने कहा कि हमें असम की जमीन पर लव जिहाद के खिलाफ एक नयी और कड़ी लड़ाई शुरू करनी होगी. अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो हम यह निर्णय लेंगे कि अगर कोई भी लड़का धार्मिक पहचान छिपाता है और असम की बेटियों और महिलाओं पर कुछ भी नकारात्मक टिप्पणी करता है तो उसे कड़ी सजा मिले.
पढ़ें: लीबिया में अगवा सात भारतीय रिहा, सितंबर में हुआ था अपहरण
बेटियों की परेशानियों का होगा समाधान
उन्होंने कहा कि लव जिहाद ने असम की बेटियों के लिए पहाड़ जैसी बड़ी समस्या खड़ी की है. कई लड़कियों की तो तलाक की नौबत आ गई क्योंकि उन्हें गलत नाम बताकर लड़कों ने धोखा दिया.