ETV Bharat / bharat

कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने दी थी शहादत - भारतीय सेना के 526 जवान

शहादत हर किसी को नसीब नहीं होती और यही वजह है कि शहीद अमर हो जाते हैं. 26 जुलाई 1999 में हुई कारगिल लड़ाई में भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क की सेना को चारों खाने चित कर विजय हासिल की. अति दुर्गम घाटियों व पहाड़ियों में देश की आन-बान और शान के लिए भारतीय सेना के 526 जवान शहीद हुए थे, इनमें 75 जांबाज अकेले उत्तराखंड से थे. ईटीवी भारत के साथ जानिए इन वीर शहीदों की कहानी...

कारगिल
कारगिल
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 8:48 PM IST

देहरादून : 26 जुलाई 1999 में हुए कारगिल लड़ाई में भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क की सेना को चारों खाने चित कर विजय हासिल की. अति दुर्गम घाटियों व पहाड़ियों में देश की आन-बान और शान के लिए भारतीय सेना के 526 जवान शहीद हुए थे. देवभूमि उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया था. इनमें से 37 जांबाजों के परिजनों को बहादुरी का पुरस्कार मिला था.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.

उत्तराखंड के लिए यह कारगिल विजय दिवस मायने रखता है. राज्य का ऐसा कोई जिला नहीं है, जिसने अपने वीर सपूतों को इस युद्ध में न खोया हो.

वीर सपूतों को सम्मान से नवाजा गया....
एक छोटे राज्य के जांबाजों का यह जज्बा आज भी पहाड़ भुला नहीं पाया है. जब गढ़वाल रेजीमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से शहीदों के नौ शव एक साथ उतारे गए, तो मानो पूरा पहाड़ अपने लाडलों की शहादत पर रो पड़ा था.

उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने दी थी शहादत.

साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 524 सैनिकों को खो दिया था, 1363 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना के लगभग चार हजार जवान मारे गए थे.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.

पढ़ें- कारगिल के सबसे युवा शहीद हैं हरियाणा के सिपाही मंजीत सिंह, जानें शौर्यगाथा

कारगिल ऑपरेशन में गढ़वाल राइफल्स के 47 जवान शहीद हुए थे, जिनमें 41 जांबाज उत्तराखंड मूल के ही थे. वहीं, कुमाऊं रेजीमेंट के भी 16 जांबाज शहीद हुए थे. जवानों ने कारगिल, द्रास, मशकोह, बटालिक जैसी दुर्गम घाटी में दुश्मन से जमकर लोहा लिया. युद्ध में वीरता प्रदर्शित करने पर मिलने वाले वीरता पदक इसी की बानगी है.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.

देहरादून : 26 जुलाई 1999 में हुए कारगिल लड़ाई में भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क की सेना को चारों खाने चित कर विजय हासिल की. अति दुर्गम घाटियों व पहाड़ियों में देश की आन-बान और शान के लिए भारतीय सेना के 526 जवान शहीद हुए थे. देवभूमि उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया था. इनमें से 37 जांबाजों के परिजनों को बहादुरी का पुरस्कार मिला था.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.

उत्तराखंड के लिए यह कारगिल विजय दिवस मायने रखता है. राज्य का ऐसा कोई जिला नहीं है, जिसने अपने वीर सपूतों को इस युद्ध में न खोया हो.

वीर सपूतों को सम्मान से नवाजा गया....
एक छोटे राज्य के जांबाजों का यह जज्बा आज भी पहाड़ भुला नहीं पाया है. जब गढ़वाल रेजीमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से शहीदों के नौ शव एक साथ उतारे गए, तो मानो पूरा पहाड़ अपने लाडलों की शहादत पर रो पड़ा था.

उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने दी थी शहादत.

साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 524 सैनिकों को खो दिया था, 1363 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना के लगभग चार हजार जवान मारे गए थे.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.

पढ़ें- कारगिल के सबसे युवा शहीद हैं हरियाणा के सिपाही मंजीत सिंह, जानें शौर्यगाथा

कारगिल ऑपरेशन में गढ़वाल राइफल्स के 47 जवान शहीद हुए थे, जिनमें 41 जांबाज उत्तराखंड मूल के ही थे. वहीं, कुमाऊं रेजीमेंट के भी 16 जांबाज शहीद हुए थे. जवानों ने कारगिल, द्रास, मशकोह, बटालिक जैसी दुर्गम घाटी में दुश्मन से जमकर लोहा लिया. युद्ध में वीरता प्रदर्शित करने पर मिलने वाले वीरता पदक इसी की बानगी है.

story-of-kargil-martyred-of-uttarakhand
कारगिल में उत्तराखंड के वीरों की शहादत.
Last Updated : Jul 25, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.