मुंबई : अपराध शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई में उपनगर गोरेगांव में एक गोदाम से 27.63 लाख रुपये के एन-95 मास्क और सैनेटाइजर जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया.
एक अधिकारी ने बताया कि मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी की जा रही थी. यह लोग इन्हें महंगी कीमत पर बेचने वाले थे.
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण इन दिनों मास्क और सैनेटाइजर की बहुत ज्यादा मांग है. इस कारण से कईं लोग इन उत्पाद की कालाबाजारी भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में 25 लाख एन-95 मास्क जब्त
अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर अपराध शाखा की इकाई ने गोरेगांव (पश्चिम) में मोतीलाल नगर में एक गोदाम पर छापा मारा. इस गोदाम में मास्क और सैनेटाइजर को रखा गया था.