गांधीनगर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था. 2014 से हर वर्ष उनके जन्मदिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया जाएंगे. प्रधानमंत्री के केवडिया दौरे से पहले पूरे क्षेत्र को एलईडी लाइटों से सजा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' और उसके के आस-पास के इलाके को सजाने में 35-40 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
केवड़िया में नर्मदा निगम ने एक ग्लोब उद्यान की स्थापना की है. इस उद्यायन में रोशनी के माध्यम से जानवरों फूलों और पेड़ों की आकृतियां बनाई गई हैं.
इसके अलावा कोकोनट गार्डन, ग्लो गार्डन और अन्य उद्यानों को भी लाइटों से सजाया गया है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बनेंगे.