भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन, पुलिस ने उनमें से एक लुटेरे को छोड़ दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ गांव में पंचायत की और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी.
इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. ऐसे में भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना को पंचायत में हाथ जोड़कर ग्रामीणों से क्षमा मांगनी पड़ी और लुटेरे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देना पड़ा.
बताया जा रहा है कि भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में बाइक चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना के सुपुर्द कर दिया था. लेकिन, इसके बाद आरोप लगा कि थाना प्रभारी राजेश खटाना ने रुपये लेकर चोर को छोड़ दिया. इस बात की जानकारी होने पर गांव में पुलिस के खिलाफ पंचायत का आयोजन हुआ. इसमें सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए.
पढ़ें: राहत की खबरः परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश...अब इस तारीख तक मान्य होंगे एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस
ग्रामीणों की पंचायत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देश पर भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना पथैना गांव पहुंचे और उन्होंने पंचायत में हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस फरार हुए लुटेरे को महज 4-5 दिनों में गिरफ्तार कर लेगी. पंचायत में हाथ जोड़कर थाना प्रभारी ग्रामीणों से ये कहते नजर आए कि चोर पेशाब करने के बहाने फरार हो गया था. लेकिन, 4 दिनों के अंदर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.
भरतपुर के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची के मुताबिक भुसावर थाना इलाके में ग्रामीणों ने बाइक चोरी करने वाले 3 चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. लेकिन, उनमें से एक चोर फरार हो गया. इस मामले में जांच के बाद किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.